Ad

Tag: TurbansForSikhsInAmerica

अमेरिकी सांसदों ने सिखों को धार्मिक प्रतीक चिन्ह धारण करने की छूट देने की वकालत की

अमेरिका में सिखों को पगड़ी पहनने पर लगी रोक हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है अमेरिकी सांसदों ने भीपगड़ी पर लगी पाबंदी को समाप्त करने की अपील की है पेंटागन से सेना में काम कर रहे सिखों पर लगी पाबंदी खत्म करने की अपील की|भाषाके ललित के झा के अनुसार सौ से अधिक अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने पेंटागन से सेना में काम कर रहे सिखों के धर्म प्रतीक चिन्ह [१]दाढ़ी रखने,[२]पगड़ी पहनने और दूसरी धार्मिक चीजों पर लगी पाबंदी में छूट देने की अपील की है।गौरतलब है कि सिख धर्म में पांच ककार धारणकिये जाते हैं जिनमे पगड़ी के साथ केश+कंघा+कडा+कच्छा +कृपाण हैं |अम्रेरिका की सेना में सिखों को भी अपने धर्म प्रतीक धारण करने की छूट नही हैं| इस रोक को हटाने के लिए सिखो दवारा लम्बे समय से मांग की जा रही हैं