Ad

केंद्र ने भाजपा शासित छत्तीसगढ़ के भिलाई प्लांट में गैस लीकेज की जांच के लिए समिति बनाई

एन डी ऐ की केंद्र सरकार ने भाजपा शासित प्रदेश छत्तीसगढ़ के भिलाई प्लांट में १२ जून को हुई गैस लीकेज की जांच के लिए एक समिति का गठन किया |
यह समिति भिलाई इस्‍पात संयंत्र में गैस लीक होने के कारणों का पता लगाएगी और टाइम बाउंड रिपोर्ट पेश करेगी |सरकार ने भिलाई इस्‍पात संयंत्र में 12 जून, 2014 को गैस लीक होने के कारणों का पता लगाने के लिए एक स्‍वतंत्र उच्‍चस्‍तरीय समिति गठित की है। तीन सदस्‍यीय समिति का गठन संयंत्र के चेयरमैन और एमईसीओएन के पूर्व मुख्‍य प्रबंध निदेशक श्री के के मल्‍होत्रा[ Shri K.K. Mehrotra, former CMD, MECON, ] की अध्‍यक्षता में किया गया है।
इसमें बोकारो इस्‍पात संयंत्र के पूर्व प्रबंध निदेशक श्री के ए पी सिंह,[ Shri K.A.P. Singh, Former M.D. Bokaro Steel Plant, ] मुंबई स्थित डायरेक्‍ट्रेट जनरल ऑफ फैक्‍ट्री एडवाइस सर्विस एंड लेबर इंस्‍टीट्यूट (डीजीएफएएसएलआई) के महानिदेशक श्री एस बी माथुर [ Shri S. B. Mathur, Director General, Directorate General of Factory Advice Service & Labour Institute (DGFASLI), Mumbai ]और राष्‍ट्रीय धातु विज्ञान प्रयोगशाला, जमशेदपुर के मुख्‍य वैज्ञानिक डॉ. सौमित्र [ Dr. Soumitra Tarafder, Chief Scientist, National Metallurgical Laboratory (NML), Jamshedpur. ] शामिल हैं।
समिति इस्‍पात मंत्रालय में सचिव को 17 जुलाई, 2014 तक अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
गौरतलब है कि भिलाई स्टील प्लांट में गैस लीकेज के कारण छह लोगों की मृत्यु और इसके पांच गुना अधिक लोग घायल हुए थे