Ad

“आप”पुरोधा डॉ कुमार ने अपने विरुद्ध चलाये गए हथियारों को अमेठी के भाषण में एम्युनिशन के रूप में कन्वर्ट किया

“आप”पुरोधा डॉ कुमार ने अपने विरुद्ध चलाये गए हथियारों को अमेठी के भाषण में एम्युनिशन के रूप में कन्वर्ट किया आम आदमी पार्टी [आप]के पुरोधा डॉ कुमार विश्वास ने तमाम विरोधों के बावजूद अमेठी में रैली करके कांग्रेस के उपाध्यक्ष के गढ़ में सियासी सेंध लगा दी| लखनयू से लेकर अमेठी तक के सफ़र में कुमार की कानवाई पर अंडे चले +पत्थर फैंके गए+ काली स्याही उड़ेली गई+काले झंडे दिखाए गए औरमुर्दाबाद के नारे लगते हुए पुतला भी फूँका गया लेकिन इन तमाम विरोधो को “आप” के इस नेता ने अपने भाषण में युद्ध उपकरणों के रूप में तब्दील कर लिया |डॉ कुमार विश्वास ने {अपने साथ चल रहे मीडिया के माध्य्म से भी}बताया कि जिस जगदीश पुर में उन पर काली स्याही उड़ेली गई उस स्थान पर कन्या स्कूल के टूटे फूटे ब्लैक बोर्ड पर काली स्याही पोती जाती तो पढ़ाई में आसानी होती | मेरे मुर्दाबाद के नारों के साथ अगर अपने युवराज से यह पूछ लेते कि याहन अभी तक रेल लाइन क्यूँ नहीं बिछी|उन्होंने कहा कि अंडे+लाठी+ झंडों से डरने वाले नहीं हैं |बीच बीच में उन्होंने अपनी ओजस्वी काव्य रचनाओं से समां भी बांधे रखा रोचक रूप से उनके काव्यपाठ के दौरान विरोधी स्वर भी शांत रहे|
डॉ विश्वास ने रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वंशवाद की राजनीति को चुनौती देने के लिए वह अमेठी आए हैं। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस वंशवाद के दलदल में फंसी हैं, लेकिन अब आम आदमी वंशवाद के बेल को उखाड़ फेंकने को तैयार है। “आप” पार्टी किसी भी परिवार के दो व्यक्ति को चुनाव नहीं लड़ाएगी।
“आप “के विश्वास ने जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनका चुनाव लड़ने का इरादा नहीं था, लेकिन उन्हें दंभी नेताओं ने ललकारा ।
कवि विश्वास ने अपने पुराने बयान के लिए एक बार फिर सार्वजानिक रूप से माफी मांगी।
सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए विश्वास ने कहा कि एक पार्टी भ्रष्टाचार के विरोध में जनता को ठग कर सत्ता हासिल करती है तो दूसरी गुंडई के खिलाफ। रैली को संजय सिंह और आशुतोष ने भी संबोधित किया।
लखनऊ से अमेठी आने के दौरान औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में विरोध का सामना करना पड़ा+ काले झंडे दिखाए गए+ अंडे फेंके गए और मुर्दाबाद के नारे लगे। अमेठी शहर में उनका पुतला फूंका गया और रैली में समर्थकों को ले जा रही बस पर पथराव भी हुआ |
डॉ विश्वास आज केवल आरोप+ प्रत्यारोप पर ही आधारित भाषण दिया लेकिन बीच बीच में शब्दों का सटीक प्रयोग करते हुए कांग्रेस पर हमले भी करते रहे आश्चर्यजनक रूप से आज के भाषण में अमेठी के लिए कोई विकास +पैकेज की घोषणा नहीं की |केवल विरोध ही करते रहे | कोई विशेष वायदे भी नहीं किये| इसके बावजूद वहाँ हुए जबरदस्त विरोध को देखते हुए आप पार्टी की यह राह आसान नहीं दिखती|