Ad

बिहार के गावों में पीने का पानी और शौचालयों के निर्माण योजना का मौर्य होटल में शुभारम्भ हुआ

[पटना]बिहार सरकार ने गावों में पीने का पानी और वैयक्तिक शौचालय उपलब्ध कराने के लिए योजना पटना के मौर्य होटल से शुभारम्भ किया |बिहार सरकार[ १६% ]की इस योजना में विश्व बैंक[ ५०% ]+भारत सरकार[ ३३%] की भी भागेदारी है | यूजर का १% अंशदानं है| बिहार राज्य के १० जिलों में इस योजना को लागू किया जाना है|१६०० करोड़ रुपयों की परियोजना को २०१९-२०२० तक पूरा किया जाना है|
मुख्य मंत्री की अनुपस्थिति में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री महा चन्द्र प्रसाद ने योजना का शुभारम्भ किया |विभागीय प्रधान सचिव+जिलाधिकारी साकेत कुमार विश्व बैंक की सुश्री एलेना ने भी परियोजना के विषय में जानकारी दी | ऑर्गेनिक से ग्रस्त गंगा किनारे के स्थानों +नालंदा के फ्लोराइड ग्रस्त+कोसी के आइरन प्रभावित ९ जिलों में विशेषकर लाभ होगा
सुश्री एलेना ने बताया की भारत में पेयजल आपूर्ति+स्वच्छता में विश्व बैंक अभी तक २ बिलियन डॉलर्स से ज्यादा की राशि खर्च कर चुकी है |