Ad

Tag: BiharNews

लालू अस्पताल में भर्ती,पर सहानुभूति नहीं, ,चौथे केस में भी अपराधी घोषित

[रांची,पटना,बिहार]लालू अस्पताल में भर्ती,पर सहानुभूति नहीं, ,चौथे केस में भी अपराधी घोषित लालू को अस्पताल में भर्ती होने पर भी सहानुभूति नहीं मिली ,चौथे केस में भी अपराधी घोषित
दुमका ट्रेज़री घोटाले में भी आज अदालत ने लालू यादव को दोषी घोषित किया गया है |रिम्स अस्पताल से अदालत परिसर में पहुंचे लालू स्वयं पैदल चल कर अदालत के समक्ष प्रस्तुत हुए और सजा सुनी जिसके पश्चात् उन्हें वापिस अस्पताल भेज दिया गया|चारा घोटाले के इस चौथे घोटाले में में यद्पि गुरु जगन्नाथ मिश्रा को बरी किया गया मगर उनके शिष्य बिहार के कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव को इस भ्र्ष्टाचार के केस में कोई राहत नहीं मिली |गाय चारा के नाम पर पिछले सदी के नौंवे दशक में बिहार में किये गए घोटाले में ३० अन्य भी दोषी हैं | RJDप्रमुख लालू प्रसाद यादव को ,एक अन्य केस में ,२०१३ में पांच साल की सजा मिली हुई है २०१७ में साढ़े तीन साल की सजा मिली हुई है |तीसरे चैबासा केस में पांच साल की सजा भी मिली हुई है |

बिहार में अश्लील गाने बजाने पर होगी कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही

[पटना, बिहार]बिहार में अश्लील गाने बजाने पर होगी कड़ी कार्यवाही बिहार के यात्री वाहनों में अश्लील गाने बजाने पर होगी कड़ी कार्यवाही
पोलिस महानिरीक्षक [प्रोविजन]के अनुसार यात्री वाहनों के साथ ही उत्सवों+पूजा समारोहों में महिलाओं के लिए आपत्तिजनक एवं अश्लील गाना बजाने पर विधि सामंत कार्यवाही के आदेश जारी किये गए हैं |दोषियों के विरुद्ध द्वारा २९४/५०९ के तहत कार्यवाही की जाएगी

सीएम नीतीश कुमार का पार्टी पर पूर्ण नियंत्रण:जदयू का अध्यक्ष भी चुना गया

[नयी दिल्ली]बिहार के सीएम नीतीश कुमार को जदयू का नया अध्यक्ष भी चुन लिया गया|शरद यादव ने अध्यक्ष पद की दावेदारी नहीं की थी |
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू के नये अध्यक्ष निर्वाचित हुए । इस पहल के जरिये कुमार का पार्टी पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित हो गया है और बिहार से बाहर पार्टी के प्रसार की कोशिशों और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर इसे महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में आज नीतीश कुमार को इस शीर्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया । कुमार इस पद का प्रभार वरिष्ठ नेता शरद यादव से ग्रहण कर रहे हैं जो एक दशक तक अध्यक्ष पद पर रहे । शरद ने इस पद के लिए चौथी बार दावेदारी नहीं करने का निर्णय किया था।
इससे पहले जार्ज फर्नाडिस और शरद यादव पार्टी अध्यक्ष रह चुके हैं जो बिहार से बाहर से थे हालांकि उनकी कर्मभूमि बिहार ही रही।
राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक के बाद नेताओं ने बताया कि बैठक में नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव शरद यादव ने किया और पार्टी महासचिव के सी त्यागी के साथ जावेद रजा एवं अन्य नेताओं ने इसका समर्थन किया ।पार्लियामेंट एनेक्सी में आयोजित जदयूकी मीटिंग के दौरान एनेक्सी में आग लग गई लेकिन कोई हानि नहीं हुई |
फोटो कैप्शन
फाइल फोटो
शरद यादव और नितीश कुमार

बिहार के मोतिहारी में एक करोड़ रुपये की १० किलो चरस बरामद

[मोतिहारी,बिहार]बिहार के मोतिहारी में एक करोड़ रुपये की १० किलो चरस बरामद|
बिहार के मोतिहारी में चरस की बढ़ी खेप पकड़ी गई है जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है|सीमा शुल्क अधिकारीयों द्वारा एक करोड़ रुपये कीमत की 10 किलो चरस पकड़ी गई है |चरस की यह बढ़ी खेप एक बस में लाइ जा रही थी जिसे ईस्ट बिहार चंपारण डिस्ट्रिक्ट के रामगढ़वा पुलिस स्टेशन एरिया के अंतर्गत नेशनल हाईवे से पकड़ा गया|इसे सेट के नीचे छुपा कर २० पैकेट्स में लाया जा रहा था |किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है |

सेना ने बिहार में नक़ल करने और कराने के अधिकार का हनन किया:अंडरवीयर में परीक्षा करा डाली

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया ये क्या हो रहा है?ओये हसाडे बिहार में “सेना” वालों ने भर्ती होने के लिए आये ११५०अभ्यार्थियों को कच्छे में परीक्षा देने पर मजबूर कर दिया | रक्षा मंत्री केवल बयान दे कर ही रह गए ओये ये तो सरासर नाइंसाफी है |ओये हमने हैदराबाद औरजेएनयू में नारे लगाने वाले छात्रों के हितों के लिए संसद तक हिला के रख दी अब सेना की भी ऐसी की तैसी कर देंगे |

झल्ला

ओ मेरे चतुर सुजान! आप के ५६ सालों के राज के फलस्वरूप इसी बिहार और यूं पी में छात्रों को खुले आम नक़ल करने और इनके अविभावकों को नक़ल कराने का अधिकार मिला हुआ है | ऐसे में इस अधिकार का अनादर तो जरूर हुआ है

नितीश सरकार ने ३ आईऐएस अधिकारीयों को प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया

[पटना,बिहार] नितीश सरकार ने ३ आईऐएस अधिकारीयों को प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया

एनर्जी सेक्रेटरी प्रत्यय अमृत [९१]को उनके अपने ही विभाग में प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया गया है
स सिद्दार्थ , सेक्रेटरी इंडस्ट्रीज और स म राजू , मेंबर ऑफ़ रेवेनुए कौंसिल ,को भी ,उनके अपने विभागों में प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर प्रोमोट किया गया

एलजेपी ने नितीश की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की

[पटना, बिहार]केंद्र में भाजपा की सहयोगी एल जे पी ने बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की |एलजेपी ने नितीश की कानून व्यवस्था पर हमला बोलते हुए बिहार में राष्ट्रपति शासन की मांग की
लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)ने आज बिहार में नितीश सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बढ़ा हमला बोलते हुए प्रदेश में राष्ट्रपति शासन की मांग की
एलजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड के चीफ और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान के पुत्र पार्लियमेंटेरियन चिराग पासवान ने रिपोर्टर्स को बताया के नितीश कुमार की सरकार को समय देते हुए छह माह तक उनकी पार्टी ने चुप्पी साधी थी लेकिन अब पानी सर से ऊपर निकलता जा रहा है |इतने कम समय में ही कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है |इसीलिए उन्हें मौन तोडना पढ़ रहा हैजूनियर पासवान ने प्रदेश में महागठबंधन की सरकर को चुनौती देते हुए कहा ,के कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पार्टी प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन करेगी

ग़ुस्सैल नेताओं से त्रस्त भाजपा का बिहार से सफाई अभियान शुरू:मोनजिर हसन को निकाला

[पटना,बिहार] ग़ुस्सैल नेताओं से त्रस्त भाजपा का बिहार से सफाई अभियान शुरू:मोनजिर हसन को निकाला
भाजपा ने बिहार के अपने गुस्सैल नेता मोनजिर हसन [Monazir Hasan]को पार्टी से छह साल के लिए निष्काषित किया |समाचार एजेंसी पी टी आई ने राज्य अध्यक्ष मंगल पाण्डेय के हवाले से यह प्रकाशित किया है|हसन ने जे डी यूं छोड़ कर भाजपा ज्वाइन की थी|राज्य के चुनावों में उनके परिजनों को टिकट नहीं दिए गए थे| चुनावों के परिणामों के पश्चात पार्टी न्रेतत्व की आलोचना शुरू कर दी |असहिषुणता के मुद्दे पर भी हसन ने पार्टी की आलोचना की थी इसीलिए पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते यह कठोर निर्णय लिया गया है |

बिहार में जाकर लालू के गले मिलने को योगेन्द्र यादव ने शर्मनाक बताया

[नयी दिल्ली]बिहार में जाकर केजरीवाल द्वारा लालू के गले मिलने को योगेन्द्र यादव ने शर्मनाक बताया
लालू से गले मिलने को लेकर केजरीवाल पर निशानों की बौछार लग रही है उनके अपने निकट सहयोगी रहे योगेन्द्र यादव ने भी इसे शर्मनाक बताया है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद से गले मिलने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज उनके पूर्व सहयोगी योगेंद्र यादव ने इसे ‘शर्मनाक’ कार्य करार दिया।
आम आदमी पार्टी से निष्कासित किए गए यादव ने कहा कि यह महज गले मिलना नहीं था, बल्कि भाजपा के खिलाफ समूह बनाने के लिए आदर्शों की तिलांजलि दे दी गई है ।
यादव ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आंदोलन की राजनीतिक पूंजी को राजनीतिक भ्रष्टाचार के प्रतीकों को बेच दिया गया। शर्मिंदा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यही तर्क कांग्रेस के समर्थक लोकपाल आंदोलन के समय दिया करते थे। वे कहेंगे कि वे :कांग्रेस: भ्रष्ट हैं, लेकिन लोकपाल आंदोलन का समर्थन नहीं करना चाहिए था क्योंकि इससे भाजपा को मदद मिलेगी। केजरीवाल ने इसी तर्क का इस्तेमाल किया, लेकिन उन लोगों को शर्मिंदा किया जिन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रयास किया।’’
लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा, ‘‘आप लालूजी को संदेह का लाभ नहीं दे सकते क्योंकि वह भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार दिए गए। केजरीवाल भ्रष्टाचार निरोधक रूख के लिए जाने जाते हैं और उनका लालू जी से गले मिलना इसका संकेत है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई रोक दी है।’’ भाजपा के संबित पात्रा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आप प्रमुख कभी लालू को सबसे भ्रष्ट नेता करार दिया करते थे।

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बिहार में महंगाई के लिए सीएम नितीश के सर ठीकरा फोड़ा

[पटना,बिहार ]अरुण जेटली ने बिहार में महंगाई के लिए के सीएम नितीश कुमार के सर ठीकरा फोड़ा
पटना में प्रेस कांफ्रेंस में वित्तमंत्री ने दाल की बढ़ती हुई कीमतों के लिए बिहार के सी एम नितीश कुमार को दोषी ठहराया
उन्होंने बताया के १२ प्रदेशों में कार्यवाही की गई तो जमाखोरी की गई ५० हजार क़्वींटल दाल बरामद हुई लेकिन नितीश कुमार ने अपने राज्य में ऎसी कोई कार्यवाही नही की |उन्होंने बताया के यूं तो देश में ही दालों का उत्पादन खपत से कम होता है लेकिन विदेशों में भी दालों का उत्पादन कम हुआ है इसके बावजूद यथासम्भव विदेशों से मंगाई जा रही हैं |देश में कालाबाजारी की रोकथाम के लिए छापे मारी भी हो रहे हैं |१२ प्रदेशों में यह कार्यवाह हो रही है जिसके सकारात्मक परिणाम भी आने शुरू हो गए हैंदुर्भग्य वष नितीश कुमार ने ऐसा कोई प्रयास नहीं किया इसका कारण तो उन्ही से पूछा जाना चाहिए