Ad

Tag: BiharNews

बिहार के गावों के विकास की योजनाएं गावं के बजाय होटलों में शुरू हो रही हैं फिर भी विशेष राज्य का दर्जा चाहिए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

जनता दल [यूं] चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे नए नए बने मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने नए नए बने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आँख में आँख मिला कर २१ जून को साफ साफ़ कह दिया है कि बिहार के विकास की रफ़्तार को बनाये रखने और निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा बेहद जरूरी है

झल्ला

ठीक है ठीक है आप जी के नितीश कुमार भी विशेष राज्य के दर्जे के लिए राजनीती करते आ रहे हैं और नरेंद्र मोदी ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया हुआ है लेकिन एक बात बताओ अभी २१ जून को ही एक परियोजना का शुभारम्भ किया गया है|१६०० करोड़ की इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में पेयजल और शौचलयों की व्यवस्था की जानी है,लेकिन इसका शुभारम्भ किसी प्रभावित गावं के बजाय पटना के शानदार मौर्य होटल में किया गया भापा जी ये कौन सा विशेष दर्जा हुआ ?

बिहार के गावों में पीने का पानी और शौचालयों के निर्माण योजना का मौर्य होटल में शुभारम्भ हुआ

[पटना]बिहार सरकार ने गावों में पीने का पानी और वैयक्तिक शौचालय उपलब्ध कराने के लिए योजना पटना के मौर्य होटल से शुभारम्भ किया |बिहार सरकार[ १६% ]की इस योजना में विश्व बैंक[ ५०% ]+भारत सरकार[ ३३%] की भी भागेदारी है | यूजर का १% अंशदानं है| बिहार राज्य के १० जिलों में इस योजना को लागू किया जाना है|१६०० करोड़ रुपयों की परियोजना को २०१९-२०२० तक पूरा किया जाना है|
मुख्य मंत्री की अनुपस्थिति में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री महा चन्द्र प्रसाद ने योजना का शुभारम्भ किया |विभागीय प्रधान सचिव+जिलाधिकारी साकेत कुमार विश्व बैंक की सुश्री एलेना ने भी परियोजना के विषय में जानकारी दी | ऑर्गेनिक से ग्रस्त गंगा किनारे के स्थानों +नालंदा के फ्लोराइड ग्रस्त+कोसी के आइरन प्रभावित ९ जिलों में विशेषकर लाभ होगा
सुश्री एलेना ने बताया की भारत में पेयजल आपूर्ति+स्वच्छता में विश्व बैंक अभी तक २ बिलियन डॉलर्स से ज्यादा की राशि खर्च कर चुकी है |

लालू ने “सारी” सत्ता भाजपा के हाथों जाती देख कर बिहार में नितीश से “आधी” बाँटने का समझौता किया

झल्ले दी झल्लियां गल्लाँ

दुखी बिहारी भाजपाई

ओये झल्लेया देख तो क्या जमाना आ गया है|हसाडे बिहार से राज्य सभा की ओनली दो सीटों के लिए १९ जून को होने जा रहे उप चुनावों में विपरीत दिशाओं में जा रहे जे डी यूं के नितीश कुमार और आर जे डी वाले लालू प्रसाद यादव एक हो गए हैं इस पर इनकी ढिढाई तो देख लालू जी फरमा रहे हैं कि ये गठजोड़ वर्तमान में हसाड़ी भाजपा को रोकने के लिए है ,भविष्य के लिए नहीं

झल्ला

ओ मेरे सेठ जी पुरानी कहावत है कि “सारी जाती देख के आधी लीजे बाँट” इसीलिए चतुर सुजाण लालू प्रसाद यादव ने सारी “सत्ता” आप जी की भाजपा के हाथों जाती देख कर बिहार में नितीश कुमार से आधी “सत्ता” बाँटने का समझौता किया |वैसे भी उम्र के इस पड़ाव में लालू की आँखों और उनकी पार्टी की लालटेन की रौशनी कम हो रही है इसीलिए कम से कम नितीश के तीरों से बचाव के लिए यह समझौता फिलवक्त अक्लमंदी साबित हो सकता है

जीतन राम मांझी ने बिहार के सी एम पद की शपथ ली और १९ विभाग अपने अधीन रखे

महादलित नेता जीतन राम मांझी ने आज बिहार के मुख्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण की उनके साथ १७ मंत्रियों को भी गोपनीयता की शपथ दिलाई गई|नए मंत्री परिषद में एक महिला और एक अल्प संख्यक को शामिल किया गया है| सी एम ने अपने अधीन १९ विभाग रखे हैं|
पटना स्थित राजभवन के राजेंद्र मंडप में आज अपराह्न पांच बजे आयोजित समारोह में राज्यपाल डॉ डी वाई पाटिल ने मांझी को सी एम पद की शपथ दिलाई |
विजय कुमार चौधरी+विजेंद्र प्रसाद यादव+नरेंद्र सिंह+वी पटेल+रमई राम+डॉ भीम सिंह+दामोदर रावत+एन एन यादव+पी के शाही+एस ऐ खान+श्याम रजक+नितीश मिश्रा+ऐ पी कुशवाहा+गौतम सिंह+श्रीमती लेषी सिंह+ दुलाल चन्द्र गोस्वामी +विनय बिहारी को भी मंत्रिपरिषद के सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई| समारोह में निवर्तमान सी एम नितीश कुमार भी उपस्थित थे

बिहार को रिमोट से चलाने के लिए नितीश कुमार अब अपने करीबी जीतन राम मांझी को तख़्तनशीं करेंगे

नितीश कुमार ने मुख्य मंत्री पद से दिया इस्तीफा वापिस लेने से इंकार तो कर दिया लेकिन अब बिहार की सरकार को रिमोट से चलाने के लिए अपने करीबी जीतन राम मांझी को तख़्तनशीं करने की भी घोषणा कर दी है|दो दिनों की सियासी उठापठक के बाद राजनीती के चाणक्य कहे जाने वाले नितीश कुमार ने दलित कार्ड खेल दिया है |बिहार में सत्ता रुड जनता दल [यूं] के अध्यक्ष शरद यादव ने आज सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्य मंत्री के लिए गया जिले के दलित नेता और एस सी/एस टी कल्याण मंत्री हैं|
गौरतलब है कि लोक सभा के लिए हुए चुनावों में नितीश कुमार के न्रेतत्व में जे डी यूं ने चुनाव लड़ा था और पिछली २२ सीटों में से २० सीटें गवां दी थी| इसके लिए मोरल रिस्पांसिबिलिटी लेते हुए नितीश ने मुख्य मंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया था|राजनितिक हलकों में अपनी पार्टी में फुट को रोकने के लिए इसे सियासी ड्रामा बताया जा रहा था|इस्तीफे का कार्ड खेलते हुए नितीश ने एक तरफ समय रहते पार्टी की फूट को आगे सिरका कर सरकार बचाने में सफलता पाई तो दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी के अति पिछड़ा कार्ड का जवाब देने के लिए दलित नेता को मुख्य मंत्री बना दिया है|
. . .

बिहार में तम्बाकू के सेवन को हतोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग जागरूकता अभियान चलायेगा

बिहार सरकार ने तम्बाकू के सेवन को हतोत्साहित करने के लिए अब शिक्षा विभाग को जागरूकता अभियान में लगाया जायेगा |बिहार में ५४%लोग तम्बाकू का विभिन्न रूपों में सेवन करते हैं|इसीलिए केवल स्मोकिंग नहीं वरन तम्बाकू सेवन को हतोत्साहित करने का अभियान चलाया जा रहा है |
स्टेट टोबैको कंट्रोल कोआर्डिनेशन कमिटी की चौथी बैठक में यह निर्देश जारी किये गए हैं
इस कमिटी के अध्यक्ष स्वास्थय विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने प्रदेश के सभी अपर प्राथमिक और प्राथमिक स्कूलों में १० मिनट का विशेष सत्र चला कर तम्बाकू नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए | इसके अलावा पोलिस का सहयोग +सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान जारी रखने +तम्बाकूकी वैकल्पिक कैश क्रॉप उत्पादन को भी कहा गया |इसके अलावा सभी तम्बाकू उत्पादों पर ६५ % टैक्स बढाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया|

नीतिश कुमार ने बिहार में शिव सैनिकों की भाषा का प्रयोग किया और बाहर वाले[नरेंदर मोदी] को साफ करने का सन्देश दिया

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

जे डी [यूं ] के छूट भैय्या

ओये झल्लेया देखा हसाडे मुख्य मंत्री नितीश कुमार जी ने गुजरात के मुख्य मंत्री की किस तरह उतार कर रख दी| बेशक दूर के ढोल सुहावने लगते हैंलेकिन बिहार का भला बाहर से आया आदमी नहीं कर सकता |गुज्जू नरेंद्र मोदी ने तो बार बार लगातार बिहार का रास्ता ही पकड़ लिया है | बिहारियों का जीना हराम कर दिया है|अब जब पानी सर से ऊंचा उठ गया तो बिहारी नीतिश बाबू को भी कहना पड़ गया कि नरेंद्र मोदी तो बाहर का आदमी है और धनतेरस के दिन बिहार के लोगों ने जो झाडू खरीदे हैं, बाहर से आए कचरे को वे उसी से साफ करेंगे और अपने घर एवं बिहार को स्वच्छ बनाएंगे + बिहार से अंधेरे को सदा-सदा के लिए मिटा देंगे।

झल्ला

अरे मेरे भोले भैय्या जी अन्दर वाले बाहर वाले को साफ करने की भाषा तो मुम्बइकर शिव सैनिकों की है इसी भाषा को आप लोग क्रिटिसाइज करते आ रहे हैं और सवयम उसी भाषा का प्रयोग करने लग गए |अब या तो शिव सैनिक ठीक हैं या फिर आप भी कहीं ना कहीं गलत हो |क्यों जी में कोई झूठ बोलेया?

एच आई वी पीड़ित माताओं के शिशुओ के लिए बिहार में मदर्स मिल्क बैंक की स्थापना होगी Breast Feeding Week

बिहार सरकार एच आई वी[ HIV ] पीड़ित माताओं के शिशुओं के लिए मदर्स मिल्क बैंक[ MothersMilkBank ] की स्थापना करेगी|
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास ने प्रेस वार्ता में इस प्रतिबद्धता को उजागर किया|
उन्होंने कहा कि शिशु के लिए माता का दूध श्रेष्ठ होता है|उन्होंने इसे स्वास्थ्य प्रक्षेत्र का प्रमुख लक्ष्य बताया| इसके उपरान्त भी एच आई वी जैसे संक्रमण रोग से पीड़ित माताओं द्वारा स्तन पान कराना सम्भव नहीं होता इसीलिए मदर्स मिल्क बैंक की स्थापना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है|
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक अगस्त से स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे १७० देश भाग ले रहे हैं इसी क्रम में यह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया |उन्होंने स्तनपान को बढ़ावा देने की अपील भी की| प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बहुआयामी रणनीति का प्रारूप तैयार करने के लिए कोर कमिटी के गठन की सूचना भी दी|
आई एम् ऐ अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद+डॉ संजीव रंजन प्रसाद+डॉ एस पी श्रीवास्तव+सेव दी चिल्ड्रन्स के सदस्य भी उपस्थित थे|