Ad

बिहार के गावों के विकास की योजनाएं गावं के बजाय होटलों में शुरू हो रही हैं फिर भी विशेष राज्य का दर्जा चाहिए

झल्ले दी झल्लियां गल्लां

जनता दल [यूं] चीयर लीडर

ओये झल्लेया हसाडे नए नए बने मुख्य मंत्री जीतन राम मांझी ने नए नए बने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की आँख में आँख मिला कर २१ जून को साफ साफ़ कह दिया है कि बिहार के विकास की रफ़्तार को बनाये रखने और निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए विशेष राज्य का दर्जा बेहद जरूरी है

झल्ला

ठीक है ठीक है आप जी के नितीश कुमार भी विशेष राज्य के दर्जे के लिए राजनीती करते आ रहे हैं और नरेंद्र मोदी ने भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने का आश्वासन दिया हुआ है लेकिन एक बात बताओ अभी २१ जून को ही एक परियोजना का शुभारम्भ किया गया है|१६०० करोड़ की इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में पेयजल और शौचलयों की व्यवस्था की जानी है,लेकिन इसका शुभारम्भ किसी प्रभावित गावं के बजाय पटना के शानदार मौर्य होटल में किया गया भापा जी ये कौन सा विशेष दर्जा हुआ ?