Ad

Tag: SaveTheChildren

एच आई वी पीड़ित माताओं के शिशुओ के लिए बिहार में मदर्स मिल्क बैंक की स्थापना होगी Breast Feeding Week

बिहार सरकार एच आई वी[ HIV ] पीड़ित माताओं के शिशुओं के लिए मदर्स मिल्क बैंक[ MothersMilkBank ] की स्थापना करेगी|
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव श्री व्यास ने प्रेस वार्ता में इस प्रतिबद्धता को उजागर किया|
उन्होंने कहा कि शिशु के लिए माता का दूध श्रेष्ठ होता है|उन्होंने इसे स्वास्थ्य प्रक्षेत्र का प्रमुख लक्ष्य बताया| इसके उपरान्त भी एच आई वी जैसे संक्रमण रोग से पीड़ित माताओं द्वारा स्तन पान कराना सम्भव नहीं होता इसीलिए मदर्स मिल्क बैंक की स्थापना पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है|
गौरतलब है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा एक अगस्त से स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे १७० देश भाग ले रहे हैं इसी क्रम में यह प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया |उन्होंने स्तनपान को बढ़ावा देने की अपील भी की| प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि बहुआयामी रणनीति का प्रारूप तैयार करने के लिए कोर कमिटी के गठन की सूचना भी दी|
आई एम् ऐ अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन प्रसाद+डॉ संजीव रंजन प्रसाद+डॉ एस पी श्रीवास्तव+सेव दी चिल्ड्रन्स के सदस्य भी उपस्थित थे|