Ad

बिहार में तम्बाकू के सेवन को हतोत्साहित करने के लिए शिक्षा विभाग जागरूकता अभियान चलायेगा

बिहार सरकार ने तम्बाकू के सेवन को हतोत्साहित करने के लिए अब शिक्षा विभाग को जागरूकता अभियान में लगाया जायेगा |बिहार में ५४%लोग तम्बाकू का विभिन्न रूपों में सेवन करते हैं|इसीलिए केवल स्मोकिंग नहीं वरन तम्बाकू सेवन को हतोत्साहित करने का अभियान चलाया जा रहा है |
स्टेट टोबैको कंट्रोल कोआर्डिनेशन कमिटी की चौथी बैठक में यह निर्देश जारी किये गए हैं
इस कमिटी के अध्यक्ष स्वास्थय विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार ने प्रदेश के सभी अपर प्राथमिक और प्राथमिक स्कूलों में १० मिनट का विशेष सत्र चला कर तम्बाकू नियंत्रण के प्रति जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए | इसके अलावा पोलिस का सहयोग +सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान जारी रखने +तम्बाकूकी वैकल्पिक कैश क्रॉप उत्पादन को भी कहा गया |इसके अलावा सभी तम्बाकू उत्पादों पर ६५ % टैक्स बढाए जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया|