Ad

केजरीवाल ने परिवर्त्तन के लिए युवाओं में बढ़ती भूख को चुनावी हथियार बनाया:न्यूनतम आयु 21 वर्ष का वायदा

युवाओं में परिवर्त्तन के लिए बढ़ रही भूख को हथियार बनाते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने घोषणापत्र में चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 से घटाकर 21 वर्ष करने का वायदा किया|केजरीवाल के गुरु रहे अन्नाबाबू राव हजारे के आंदोलन से आशान्वित हुए देश और विदेश में लाखों भारतीय युवा देश में बदलाव के लिए सक्रीय योगदान देने को आतुर हैं इसके लिए विदेशों से धन और देश से बल दोनों उपलब्ध हैं ऐसे में इन दोनों को जोड़े रखने के लिए आयु वाला यह मुद्दा
आप पार्टी को चुनावों में कुछ हद तक बढ़त दे सकता है |
वर्त्तमान में चुनाव और न्याय वितरण प्रणाली में सुधार के साथ ही चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 से घटाकर 21 वर्ष करने सहित कई और वादे किए।लोकसभा चुनावों के लिए गुरुवार को यह घोषणा पत्र जारी किया गया |
दिल्ली राज्य की सत्ता खो चुके अरविन्द केजरीवाल अब लोकसभा चुनाव की 543 संसदीय सीटों में से 430 पर अपने उम्मीदवार उतार रहे है।इसके लिए |इन्होने अनेकों नए मुद्दो को शामिल किया है |
[१] न्यायिक व्यवस्था में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए अदालत कक्षों में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव किया।अगले पांच साल में देश भर में न्यायाधीशों की संख्या दोगुनी करने के वायदे के साथ अगले पांच वर्षों में ‘न्यायपालिका के सभी स्तरों में’ त्वरित सुनवायी अदालतें गठित करने का प्रस्ताव
[२]भ्रष्टाचार पर काबू करना पार्टी के केंद्र बिंदु में है।
[३] ‘प्रधानमंत्री से लेकर संदेशवाहक तक को दायरे लाने वाला प्रभावी जनलोकपाल
[४]वापस बुलाने का अधिकार’ और ‘खारिज करने के अधिकार’ पेश करने पर पार्टी का रुख दोहराया + राजनीतिक पार्टियों को आरटीआई कानून के दायरे में लाने का प्रस्ताव
[५] ‘सांठ-गांठ वाले पूंजीवाद’ के खिलाफ है।
[६] कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बताया लेकिन इसके साथ ही ‘सुरक्षा बलों के अल्पकालीन इस्तेमाल के अलावा सत्ता के विकेंद्रीकरण और हस्तांतरण के दीर्घकालीन रुख में विश्वास व्यक्त किया
[७] पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे +पूछताछ कक्षों में भी सीसीटीवी कैमरे
[८]विदेश नीति में सभी देशों से मैत्रीपूर्ण संबंध
[९]पत्रकारों पर पारदर्शिता के नाम पर अंकुश