Ad

लोकतंत्र रक्षक पेंशन को दोगुना कर दिया बधाई,पड़ोसी राज्यों के समकक्ष करें तो सेनानियों का सम्मान बढ़ेगा

[नई दिल्ली]अखिलेश यादव जी लोक तंत्र रक्षक पेंशन को दोगुना कर दिया बधाई हो लेकिन पड़ोसी राज्यों के समकक्ष पेंशन करदेते तो सेनानियों का सम्मान बढ़ जाता| उत्तर प्रदेश में लोक तंत्र रक्षक सेनानियों की पेंशन राशि को दोगुना करने पर लोकतंत्र सेनानियों ने मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को आशीष और बधाई सन्देश भेजने शुरू कर दिए हैं |
लोक तंत्र रक्षक सेनानियों की पेंशन राशि ३००० रुपयो से बढ़ा कर ६००० रुपये कर दी गई है |मुख्य मंत्री की अध्यक्षता वाली मंगलवार की कैबिनेट कमिटी में यह निर्णय लिया गया है|
लोकतंत्र रक्षक सेनानी मेरठ रत्न +शौर्य पदक धर्म वीर आनंद ने अपने बधाई सन्देश में कहा कि
१९७५ की इमरजेंसी में जो यातनाएं सही गई थी उनका मूल्यांकन पैसों से नहीं आंका जा सकता |
वोह तो देश को काले दिनों में भी बचाये रखने का जनून था |
मेरठ में पहले सेनानी के रूप में गिरफ्तारी देने वाले व्यापारी नेता धर्म वीर आनंद ने इस विषय में चिंता भी जताई उन्होंने बताया कि पड़ोसी राज्यों में यह पेंशन की राशि १०००० रुपये हैं ऐसे में
महंगाई के दौर में उसके समकक्ष सम्मान दिए जाने पर भी विचार किया जाना चाहिए|
श्री आनंद ने मुख्य मंत्री को प्रेरित करते हुए यह शेर भी कोट किया है:
सीढियाँ उन्हें मुबारक जिन्हें चाँद पर जाना है
जिनकी मंजिल आसमाँ रास्ता खुद बनाना है
गौरतलब है कि २८ जून को अखिल भारतीय लोक तंत्र परिषद द्वारा दिल्ली कांस्टीटूशनल क्लब में आपातकाल की ३९ वीं वर्षगांठ पर एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमे ढेरों पेंशनरों ने भाग लिया था और लोक तंत्र प्रहरियों की शोर गाथाओं का इतिहास लिखे जाने और पेंशन में वृद्धि की मांग उठाई थी| इसी अख़बार में उस मीटिंग को “मोदी सरकार को आपातकाल के लोक तंत्र प्रहरियों को सम्मानित करके अपना आभार प्रगट करना चाहिए” शीर्षक से छापा गया था|