Ad

कैलाश मान सरोवर तीर्थयात्रा के लिए नाथुला पास से नया मार्ग खोलने के लिए चीन हुआ सहमत

[नई दिल्ली]कैलाश मान सरोवर के तीर्थयात्रियों के लिए चीन ने नाथुला पास से मार्ग खोलने के लिए सहमति प्रदान की|यह वर्तमान उत्तराखंड मार्ग से अतिरिक्त मार्ग होगा | चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ शिखर वार्ता के पश्चात मीडिया को सम्बोधित करते हुए भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अनेको समझौतों के विषय में बताया |उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथुला मार्ग खोले जाने पर बनी सहमति की भी जानकारी दी |श्री मोदी ने भारत के सभी लोगों की तरफ से आभार प्रकट करते हुए बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए नाथुला से एक नया रास्ता खोलने की अनुमति दे दी है। यह नया रास्ता उत्तराखण्ड के रास्ते के अतिरिक्त होगा।

The Chinese President, Mr. Xi Jinping and the First Lady of the Republic of China, Ms. Peng Liyuan paying floral tributes at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat, in Delhi on September 18, 2014.

The Chinese President, Mr. Xi Jinping and the First Lady of the Republic of China, Ms. Peng Liyuan paying floral tributes at the Samadhi of Mahatma Gandhi, at Rajghat, in Delhi on September 18, 2014.

श्री मोदी ने बताया कि नाथुला के रास्ते से कई सुविधाएं हैं। मोटर से कैलाश मानसरोवर तक यात्रा की जा सकती है|इससे विशेषकर बूढ़े तीर्थयात्रियों को लाभ होगा। तीर्थयात्रा कम समय में पूरी की जा सकेगी और अब भारत से काफी मात्रा में तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर जा सकते हैं।
कई मायनों में यह नया रास्ता बरसात के मौसम में सुरक्षित भी होगा।अंत में मेजबान पी एम ने कहा “भारत और चीन के लिए यह एक ऐतिहासिक अवसर है, जो अपार संभावनाओं से भरा हुआ है। हम अपने संबंधों के नए युग की शुरुआत कर सकते हैं। अगर हम अपने अवसरों को और चुनौतियों को पूरी तरह से ध्यान में रखें तो, मुझे पूरा विश्वास है कि हम इसे सफल बनाने में अपने दायित्व पूरी तरह से निभा पाएंगे”
The Chinese President, Mr. Xi Jinping inspecting the Guard of Honour, at the ceremonial reception, at Rashtrapati Bhavan,

The Chinese President, Mr. Xi Jinping inspecting the Guard of Honour, at the ceremonial reception, at Rashtrapati Bhavan,


इससे पूर्व चीन के राष्‍ट्रपति श्री शी जिनपिंग और प्रथम महिला श्रीमती पेंग लियुआन ने महात्‍मा गांधी की समाधि राजघाट पर पुष्‍पांजलि अर्पित की
मेहमान राष्ट्रपति को राष्‍ट्रपति भवन, नई दिल्‍ली में रस्‍मी स्‍वागत के अवसर पर गॉर्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण कराया गया
एक हिंदू संगठन ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की भारत यात्रा को लेकर आज यहां जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया ।
हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने यह प्रदर्शन किया और कल भी इसे जारी रखने की धमकी दी। तिब्बत के लोगों ने कल भी विरोध प्रदर्शन किया था
फोटो कैप्शन
[१]The Prime Minister, Shri Narendra Modi and the Chinese President, Mr. Xi Jinping, at the delegation level talks, in New Delhi on September 18, 2014.