Ad

श्रीमती जयंती नटराजन ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया: मोइली को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

२०१४ में होने वाले आम चुनावों में उतरने के लिए कांग्रेस ने अपने नेताओं को फेंटना शुरू कर दिया है|इसी कड़ी में पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती जयंती नटराजन ने मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया जिसे प्रधान मंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने स्वीकार भी कर लिया |
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री श्री वीरप्पा मोइली पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे।आम चुनावों में पार्टी की कमान सम्भालने के लिए मंत्रियों को मैदान में उतारने की तैय्यारी की जा रही है |सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज तर्रार जयंती को पार्टी प्रचार के लिए मंत्री के दायित्व से मुक्त किया गया है इसी क्रम में अभी और मंत्रियों के इस्तीफे आ सकते हैं और इन्हें पार्टी प्रचार के लिए तैनात किया जा सकता है |इसे कांग्रेस के चुनावी निशान “हाथ” की बिगड़ रही लकीरों को कुछ हद तक दुरुस्त करने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है |