Ad

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के ७७८ छात्रों ने उत्कर्ष उपाध्याय को स्कूल कैप्टन चुना

[मेरठ ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के ७७८ छात्रों ने २२ छात्रों को अपनी प्रबन्ध समिति के लिए चुना |स्कूल कैप्टन ने अपने साथियों के साथ शपथ ग्रहण की
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज छात्र प्रबन्ध समिति का चुनाव किया गया।
[१]कक्षा-9 के उत्कर्ष उपाध्याय को स्कूल कैप्टन
[२] कक्षा-9 के ही गौरव शर्मा को स्कूल वाइस कैप्टन
[३] कक्षा-9 के रितेश को स्पोर्ट कैप्टन
[४]कक्षा-8 के तुषार बंसला को वाइस स्पोर्ट कैप्टन चुना गया।

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशाल समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाषिनी गोविंदन के स्वागत सम्बोधन से शुरू हुआ। बच्चों ने कार्यक्रम अध्यक्ष, विद्यालय के चेयरमैन श्री योगेश त्यागी + प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाषिनी गोविंदन को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। स्कूल कैप्टन व वाइस कैप्टन के अलावा डिफायर हाऊस के कैप्टन हार्दिक शर्मा+ डैजलर्स हाऊस की कैप्टन श्वेता ठाकुर+ वैलियन्ट हाऊस के कैप्टन अंकित वर्मा+ चैलेन्जर हाऊस की कैप्टन भव्या जिंदल + वाइस कैप्टन सहित 10 क्लास प्रिफेक्ट्स का भी चयन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री योगेश त्यागी ने स्कूल कैप्टन उत्कर्ष उपाध्याय को संविधान की प्रति सौंपते हुए सभी चयनित छात्रों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही साथ उन्हें विद्यालय व समाज के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी उठाने व सही मार्गदर्शन प्राप्त करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती वाग्मिता त्यागी ने किया।