Ad

Tag: RadhaGobindPublicSchool

आरबीआई ने मुग़ल मकबरे के साथ जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवई के बैंक का नाम भी पूछा

RBI quiz[मेरठ]आर बी आई की प्रश्नोत्तरी में मुग़ल शासक के मकबरे के साथ जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवई के बैंक का नाम भी पूछा |
भारतीय रिजर्व बैक [ RBI ]द्वारा आयोजित क्विज़ में इतिहास के साथ वित्त सम्बन्धी प्रश्न भी पूछे गए| इस प्रश्नोत्तरी में जापान की मुद्रा और नैना लाल किदवाई के बैक का नाम भी पुछा गया |ट्रांसलेम एकेडमी को विजेता घोषित किया गया |
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के प्रेक्षागार मे आयोजित अंतर -विद्यालय प्रश्रोत्तरी का आयोजन किया गया।
इस क्विज में 27 स्कूलो की 48 टीम में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थीयो ने अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया|
अन्तराष्ट्रीय क्विज मास्टर डा. आशीष त्रिपाठी द्वारा संचालित इस क्विज का उददेश्य विद्यार्थियों में बैकिगं+अर्थव्यवस्था+आर.बी.आई. के कार्य एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्तव आदि की जानकारी बढाना रहा।
आर.बी.आई. की जी.एम. सुश्री इन्द्रा नानू एवं डी.जी.एम. श्रीमति रंजीता दूबे मुख्य अतिथि रही। सर्वप्रथम राधा गोविन्द स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविन्दन ने टीमो तथा मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल के चैयरमेन श्री योगेश त्यागी तथा ग्रुप निदेशक प्रो. इकराम हुसैन एवं डा. अमित शर्मा भी मौजूद रहे। इस क्विज मे विजेता टीम अन्तिम रुप में मुम्बई में खेलने जायेगी।
सर्वप्रथम क्विज मास्टर द्वारा सभी 48 टीमों से सयुक्त रुप से 26 सवाल पूछे गये इसके उपरान्त सर्वक्षेष्ठ 6 टीमो से विभिन्न राउन्डो में प्रश्न पूछे गये। अन्तिम परिणाम इस प्रकार रहें
[१]प्रथम विजेता स्कूल
ट्रान्सलैम ऐकाडमी इन्टरनेशनल
प्रतिभागी – शंशाक त्यागी एवं शुभम बनर्जी
[२]द्वितीय स्थान विजेता स्कूल
के.वी. स्कूल पंजाब लाईन्स
प्रतिभागी – हिमांशु दक्ष एवं रितेश कुमार
[३]तीतृय स्थान संयुक्त रुप से
दीवान पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – नमन अरोरा एवं अभय ओबराय
दी मिलेनीयम स्कूल
प्रतिभागी – विधि जैन एवं अर्जुन सिंह
[४]चतुर्थ स्थान संयुक्त रुप सें
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – उत्कर्ष उपाध्याय एवं गौरव शर्मा
आर्मी पब्लिक स्कूल
प्रतिभागी – निशांत सिंह एवं रिर्तिक फौजदार
क्विज में पूछे गये कुछ प्रश्न
ऽ सासाराम बिहार में स्थापित भारतीय मुगल शासक के मकबरे का नाम
ऽ जमर्नी के बर्लिन शहर मे स्थापित भारतीय हाकी खिलाडी की प्रतिमा के खिलाडी का नाम
ऽ कौरवो द्वारा स्थापित राजधानी का नाम
ऽ चाण्डक्य द्वारा लिखित मशहूर पुस्तक का नाम
ऽ येन किस देश की मुद्रा है
ऽ मोदक बटाटा बडा आदि के लिये ख्याति प्राप्त राज्य का नाम
ऽ ऐक ऐसे ऐशियायी बैक का नाम जिसका मुख्यालय लंदन मे है
ऽ नैना लाल किदवाई किस बैक की मुखिया है
ऽ सन् 2014 में कामनवेल्थ गैम कहा आयोजित किये गये थे

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के नन्हे मुन्नों में एकल नृत्य प्रतियोगिता

[मेरठ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आयोजित एकल नृत्य प्रतियोगिता में नर्सरी+एल0के0जी0 +यू0के0जी0 के बच्चों ने भाग लिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुभाषिनी गोविन्दन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनका मूल्यांकन किया।
unnamed (2)[१]नर्सरी में सारा प्रथम व मनु द्वितीय स्थान पर रहे।
[२] एल0के0जी0 की अश्वनी प्रथम व युगरत्ना द्वितीय
[३] यू0के0जी0 की कृतिका प्रथम तनिषा द्वितीय व विभूति तृतीय स्थान पर रही।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में श्रीमती प्रियंका, नर्सरी, एल0के0जी0, यू0के0जी0, खेलकूद व संगीत के शिक्ष्कों ने अपना पूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर स्कूल के की प्रधानाचार्य श्रीमति सुभाषनी गोविन्दन एवं सभी शिक्षको ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया।

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के ७७८ छात्रों ने उत्कर्ष उपाध्याय को स्कूल कैप्टन चुना

[मेरठ ]राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के ७७८ छात्रों ने २२ छात्रों को अपनी प्रबन्ध समिति के लिए चुना |स्कूल कैप्टन ने अपने साथियों के साथ शपथ ग्रहण की
राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल में आज छात्र प्रबन्ध समिति का चुनाव किया गया।
[१]कक्षा-9 के उत्कर्ष उपाध्याय को स्कूल कैप्टन
[२] कक्षा-9 के ही गौरव शर्मा को स्कूल वाइस कैप्टन
[३] कक्षा-9 के रितेश को स्पोर्ट कैप्टन
[४]कक्षा-8 के तुषार बंसला को वाइस स्पोर्ट कैप्टन चुना गया।

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल

राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल

इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विशाल समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाषिनी गोविंदन के स्वागत सम्बोधन से शुरू हुआ। बच्चों ने कार्यक्रम अध्यक्ष, विद्यालय के चेयरमैन श्री योगेश त्यागी + प्रधानाचार्य श्रीमती सुभाषिनी गोविंदन को गार्ड आॅफ आॅनर दिया। स्कूल कैप्टन व वाइस कैप्टन के अलावा डिफायर हाऊस के कैप्टन हार्दिक शर्मा+ डैजलर्स हाऊस की कैप्टन श्वेता ठाकुर+ वैलियन्ट हाऊस के कैप्टन अंकित वर्मा+ चैलेन्जर हाऊस की कैप्टन भव्या जिंदल + वाइस कैप्टन सहित 10 क्लास प्रिफेक्ट्स का भी चयन किया गया। कार्यक्रम अध्यक्ष श्री योगेश त्यागी ने स्कूल कैप्टन उत्कर्ष उपाध्याय को संविधान की प्रति सौंपते हुए सभी चयनित छात्रों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। साथ ही साथ उन्हें विद्यालय व समाज के प्रति पूर्ण जिम्मेदारी उठाने व सही मार्गदर्शन प्राप्त करने को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती वाग्मिता त्यागी ने किया।

राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल के ऐ सी प्लांट में विस्फोट से एक मेकैनिक की मृत्यु दूसरा गंभीर घायल:स्कूल जांच के लिए बंद

[मेरठ] (२१ अप्रैल)राधा गोबिंद पब्लिक स्कूल में आज एयर कंडीशनर के अचानक फंटने से एक मेकैनिक की मृत्यु हो गई और एक अन्य मेकैनिक घायल हो गया जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है |
राधा गोबिंद ग्रुप आफ कॉलेजेस के गढ रोड़ स्थित राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल के पिछले भाग में स्थित एयरकन्डीशनर प्लांट रुम मे सामान्य सर्विस के लिये क्लाईमेंटाजर नामक कम्पनी से मेकैनिक बुलवाये गए थे इस कंपनी को स्कूल के एयरकन्डीशनरो का वार्षिक रखरखाव का अनुबंध स्कूल प्रंबधकों द्वारा दिया गया है|
इस कम्पनी के दो मेकैनिक सादिक एवं इफतकार प्लांट रुम के अन्दर सुबह 11ः30 बजे सर्विस करने गये । मेंटेनेंस के दौरान अज्ञात कारणो से प्लांट में विस्फोट हो गया |। जिसके फलस्वरूप सादिक गम्भीर रुप से घायल हो गया।उसको तत्काल निकटतम [सितारा] आंनद अस्पताल मे ले जाया गया जहा से सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली के लिये रेफर कर दिया गया जबकि इफतकार की दुर्घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी।छेत्र वासियों और परिजनों में शोक में डूबे हैं |शिक्षण संस्थान प्रबंधन द्वारा परिजनो के प्रति गहरी संवेदनाकी गई है सभी छात्र शिक्षक एवं कर्मचारी सुरक्षित है। अगले आदेश तक स्कूल सुरक्षा जांच के लिए बंद कर दिया गया है।