Ad

जयपुर में १३५ डॉक्टर एवं चिकित्साकर्मी मिले अनुपस्थित:नोटिस जारी

[जयपुर] जयपुर में १३५ डॉक्टर एवं चिकित्साकर्मी मिले अनुपस्थित
जिला कलक्टर ने दिये नोटिस जारी करने के निर्देश
जिला कलक्टर जगरूप सिंह यादव के निर्देश पर बुधवार को अलग-अलग अधिकारियों ने जयपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया, इसमें 135 डॉक्टर्स एवं चिकित्साकर्मी अनुपस्थित पाये गये। जयपुर शहर क्षेत्र में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) के आकस्मिक निरीक्षण में 64 तथा
ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सा केन्द्रों के निरीक्षण में 71 चिकित्साकर्मी एवं डॉक्टर्स अनुपस्थित मिले।
अनुपस्थित कार्मिकों को नोटिस जारी कर जिला प्रशासन को सूचित करने के निर्देश दिये गये है। उपखण्ड मजिस्ट्रेट, बस्सी द्वरा आकस्मिक निरीक्षण में बीसीएमओं कार्यालय बस्सी के 20 में से 12 कार्मिक अनुपस्थित मिले, इसी प्रकार उपखण्ड मजिस्ट्रेट, दूदू एवं तहसीलदार मौजमाबाद द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान दूदू क्षेत्र के चिकित्सा केन्द्रों में 10 चिकित्सक एवं चिकित्साकर्मी ड्यूटी से नदारद मिले। इस कारण बस्सी व दूदू के ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को पर्यवेक्षण में लापरवाही के कारण नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये है।
राजकीय यूनानी चिकित्सालय, चौमू निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया,