Ad

प्रत्येक अमेरिकन को विकास के लिए समान अवसर प्रदान करने होंगे ;बराक ओबामा

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज समान वेतन एक्ट [ Equal Pay Act], की एनिवर्सरी पर समान कार्य के लिए समान वेतन भुगतान के प्रति अपनी प्रतिबद्धतता जताई| व्हाइट हाउस से जारी विज्ञप्ति के अनुसार १९६३ में तत्कालीन राष्ट्रपति कैनेडी ने जब समान वेतन के लिए बिल पर हस्ताक्षर किये थे उस समय महिलाओं को पुरुषों से ४१% कम मेहनतनामा मिलता था| इस बिल के ५० साल पूरे होने पर वर्तमान में यह अंतर २३% रह गया है लेकिन इसके बावजूद भी इस दिशा में अभी बहुत कुछ किया जाना है|आज अगर पुरुष की एक डॉलर मिलता है तो महिला को केवल ७७ सेंट्स ही मिलते हैं| अफ्रीकन अमेरिकन या लैटिन लोगों के लिए यह अंतर और ज्यादा है|
ओबामा ने राष्ट्रपति का चार्ज लेते ही सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर लिल्ली लेडबेटर फेयर पे एक्ट [ Lilly Ledbetter Fair Pay Act ] पर हस्ताक्षर किये थे|इसके अलावा व्हाईट हाउस कौंसिल आफ गर्ल्स एंड वीमेन बनाया था | वेतन में भेद भाव करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय स्तर पर नेशनल एक़ुएल पे टास्क फ़ोर्स [ National Equal Pay Task Force ]बनाया|इस वर्ष के प्रारम्भ में ओबामा ने कर्मियों में लिंग भेद [ gender gap ]समाप्त किये जाने के लिए प्रेसिडेंशियल मेमोरेंडम भी साईन किया| ओबामा ने आज स्वीकार किया की इस दिशा में अभी भी बहुत कुछ किया जाना शेष है| [१]पे चेक फेयरनेस एक्ट Paycheck Fairness Act, +[२]विज्ञान +गणित+ तकनीकी छेत्र में महिलाओं की भागेदारी बढाने के लिए ट्रेनिग कार्यक्रम बनाने के अलावा प्रत्येक अमेरिकन को प्रग्रती के मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए सभी अवसर प्रदान करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना है|
.,