Ad

स्वर्गीय महावीर प्रसाद जैन की पुन्य स्म्रति में आयोजित कल्याणं करौती के शिविर में १९२ मरीजों का इलाज किया गया

कल्याणं करौती के शिविर

समाज सेवा को समर्पित संस्था कल्याणं करोती द्वारा जिला द्रष्टि हीनता निवारण समिति, रोटरी क्लब मवाना,इनर व्हील क्लब मेन ,इनर व्हील क्लब मवाना,के सहयोग से स्वर्गीय लाला महावीर प्रसाद जैन[क्रेशर] की पुन्य स्म्रति में विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा एवं श्रवण शिविर का आयोजन किया गया|इस शिविर में निशुल्क दवाएं वितरित की गई|
सनातन धर्म मंदिर राम राज्य में आयोजित इस विशाल शिविर में आज [१]१५३ नेत्र रोगियो की जाँच की गई जिनमे से [ १९ ] रोगियो को आपरेशन का सुझाव दिया गया जिनमे से [१३ ] मरीजों को केंट अस्पताल में लाकर मोतिया बिंद का आपरेशन किया गया |[२] ३१ मरीजों के चश्मे जांचे गए |१७ को चश्मे दिए गए |
[३] ३९ श्रवण रोगियो का पंजीकरण भी हुआ जिनमे से २५ यंत्र वितरित करने का निर्णय लिया गया|
डाक्टर सतीश नागर,और डाक्टर वी के मालिक ने रोगियो की जाँच और आपरेशन किया |
डाक्टर सरोजिनी वासन,नीता, विजय,,श्री मति एवं श्री अनुराग दुबलिश,राम कुंवर गुप्ता,तिलक राज अरोरा,देवेन्द्र सिंह,निरूपा राजवंशी,ईश्वर चंद गुप्ता,गीता, मोहन गोयल,सुधीर,श्रीपाल कोहली,के पी सिंह[पत्रकार]उषा गुप्ता,,,,,आदि ने शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया|
गए साल २०१२ में कल्याणं करोती नामक इस स्वयम सेवी संस्था ने अपने महामंत्री रिटायर्ड ब्रिगेडियर सुभाष जौहर और अध्यक्ष अनुराग दुबलिश के कुशल मार्ग दर्शन में [अ]२१९८७ मरीजों का इलाज किया गया[आ]२१८२ आपरेशन किये गए[इ]२८८१ चश्मे दिए गए | यह अपने आप में एक सराहनीय निस्वार्थ सेवा है