Ad

९ राज्यौं में ६ घंटे तक बिजली रही गुल

नार्दन ग्रिड में आगरा में आई खराबी से पश्चिमी भारत के ९ राज्यों में ६ घंटे बिजली का संकट रहा |बेशक बिजली की गुल होने से करोड़ों लोगों के दिल जल रहे हैं मगर बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे और अन्ना हजारे टीम इस आग पर अपनी रोटियाँ सेंकने में लगे हैं|तीन सदस्य जांच समिति बना दी गई है
रात ढाई बजे नार्दन ग्रिड फेल हो गया | यह फेल्यौर २००१ और २००२ के बाद हुआ है |ट्रेन +प्लेन +उद्योग +पानी+अस्पताल और रोड ट्रेफिक सिस्टम भी फेल हो गया || रमजान के इस महीने में भी परेशानी बताई जा रही है | टी वी नियुज़ चेनलों पर दोपहर बारह बजे तक गाड़ियों को रेंगते हुए ही दिखाया गया है | यूं पी=हरियाणा+राजस्थान+महाराष्ट्र आदि ९ राज्य प्रभावित हुए हैं|
लोगों के असंतोष को देखते हुए श्री शिंदे ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया की सुबह ८ बजे खराबी को ६०% ठीक कर लिया गया है |भूटान से भी बिजली ली जा रही है|उन्होंने इस फेल्यौर का ठीकरा कुछ राज्यों के सर पर फोड़ा और कहा की कुछ राज्यों ने कोटे से अधिक बिजली ले ली जिसके फलस्वरूप ग्रिड बैठ गई |
श्री शिंदे ने अपनी पीठ थपथपाते हुए बताया की रिकार्ड समय में खराबी दूर कर ली गई है |लाखों गावों को बिजली दी जा चुकी है|इसके साथ ही एंडी ऐ को निशाना बनांने का मौका भी नहीं छोड़ा और कहा कि एन डी ऐ के शासन में तो यह कई बार हुआ | २०११ और २००२ के बाद अब का यह फेल्यौर कुछ राज्यौं द्वारा अधिक बिजली लिए जाने से हुआ है मगर राज्यों का नाम बताने से बचते रहे \
उधर अन्ना हजारे टीम के कुमार विशवास ने इस ग्रिड फेल्यौर के पीछे सरकारी षड्यंत्र बताया |उन्होंने कहा कि अन्ना हजारे के अनशन में आने से लोगों को रोकने के लिए जानबूझ कर बिजली काटी गई है |