Ad

कांग्रेस के मेयर जालंधर में प्रॉपर्टी टैक्स समाप्त करेंगे ?

[जालंधर,पंजाब]कांग्रेस के मेयर जालंधर में प्रॉपर्टी टैक्स समाप्त करेंगे ?
क्या जालंधर में प्रॉपर्टी टैक्स समाप्त हो पायेगा ,कांग्रेस के इन दावों पर अब शक की सुई घूमने लगी है |यह सुई स्वयं कांग्रेस नवनिर्वाचित मेयर ने खड़ी कर दी है |जगदीश राज “राजा “को है कमांड के निर्देशानुसार मेयर चुन लिया गया है |जाहिर हैं अमृतसर की तर्ज पर ही जालंधर में भी स्थानीय पार्षदों में असंतोष की लहर है जिसका असर २०१९ के चुनावों में दिखाई दे सकता है
बेशक कांग्रेस ने हिन्दू +दलित +सिख वोट बैंक को जोड़ने के प्रयास में सुरिंदर कौर और हरसिमरनजीत सिंह को निर्विरोध चुने गए जगदीश राजा का डिप्टी बनाया है
इस सबके बावजूद इस ऐतिहासिक शहर में भी कांग्रेस के विरुद्ध असंतोष के स्वर उठने लगे हैं |पहले ही चरण में पांच पार्षद देरी से पहुंचे
इसके अलावा स्वयं नवनिर्वाचित मेयर ने अपने पूर्व के वायदों से यूं टर्न का प्रदर्शन कर दिया
चुनावों के दौरान उन्होंने वायदा किया था के प्रॉपर्टी टैक्स से शहरी इलाकों को राहत दिलाएंगे लेकिन मेयर बनते ही लोगों को टैक्स का भुगतान करने की अपील करने लग गए|राजा को अब डेवलपमेंट के लिए प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली जरुरी लग रही है