Ad

मेरठ का अनाधिकृत२१०बी मथुरा के जवाहर बाग़ की तरह जलने से बचा:ध्वस्तीकरण टाला

[मेरठ,यूपी]मेरठ का अनाधिकृत २१०बी मथुरा के जवाहर बाग़ की तरह जलने से बचा
छावनी के सदर थाना के अंतर्गत घंटाघर के ठीक सामने स्थित विशाल कोठी संख्या २१० बी में अनाधिकृत निर्माण को तोड़ने के लिए प्रशासन बिना पूरी तैयारी के पहुँच गया |छेत्र वासी बड़ी संख्या में विरोध में सामने आ गए| ध्वस्तीकरण अभियान को ईद तक टालने की घोषणा करके अधिकारी अपने कार्यालयों में लौट गए|
201बी जहां कभी डी ऐ वी स्कूल हुआ करता था +हरियाला बाग़ हुआ करता था ,वहां अब आरआर माल+और अनाधिकृत भवन बने हुए है |न्यायालयों में ये लोह केस हार चुके हैं और निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश दिए जा चुके हैं |अनेको बार मौके का मुआयना हो चूका है यहां तक के ड्रोन से फोटोग्राफी भी करवा ली गई है |अनेकों बार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के लिए अभियान चलने की घोषणा भी की जा चुकी है लेकिन हरबार व्यवस्था खली हाथ ही लौटती रही है १९ जून को भी इसीकी पुनरावृति हुई| छेत्र वासी बड़ी संख्या में वहां मौजूद थे जिनका सामना करने के लिए पर्याप्त फ़ोर्स नहीं थी |यदि कार्यवाही होती तो शायद मथुरा के जवाहर बाग़ की तरह यहां भी टकराव हो सकता था लेकिन फ़िलहाल ध्वस्तीकरण की कार्यवाही को ईद तक टाल दिया गया है |