Ad

पंजाबी समाज ने मेयर से साफ सफाई की व्यवस्था की लोहड़ी मांगी

पंजाबी समाज ने मेयर से साफ सफाई की व्यवस्था की लोहड़ी मांगी

मेरठ के पंजाबी समाज ने नगर निगम और मेयर से लोहड़ी मांगी है और इस लोहड़ी में शहर में साफ सफाई की व्यवस्था की मांग की गई है|पंजाबी कल्चरल सोसायटी के अध्यक्ष सुनील शर्मा और महामंत्री राज कोहली ने मेयर से मुलाकात करके शहर में विशेष कर सूरज कुंड थापर नगर कंकर खेडा और प्रहलाद नगर आदि पंजाबी बाहुल्य इलाकों में सफाई की दुर्दशा का चित्रण प्रस्तुत किया इस पर मेयर हरि कान्त अहलुवालिया ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया |गौरतलब है कि यूं तो आये दिन पूरे शहर में साफ़ सफाई की व्यवस्था की आलोचना होती रहती है लेकिन पंजाबी बाहुल्य इलाकों में स्थिति बाद से बदतर होती जा रही है यहाँ तक कि लोहड़ी जैसे त्यौहार पर भी सूरज कुंड के नाले की सफाई नही कराई गई है|सुनील शर्मा का कहना है कि इस नाले के किनारे लग भग ४० परिवार रहते हैं अनेकों बार शिकायत करने पर भी यहाँ से स्लिट निकलवाई नहीं गई है| पिछले ४० सालों से सूरज कुंड की स्पोर्ट्स कालोनी के इस नाले में कभी कोई सफाई अभियान नहीं चलाया गया है|अब चूंकी मेयर हरिकांत अहलुवालिया स्वयम बी जे पी के पंजाबी कोटे से आये हैं ऐसे में उनसे कुछ ज्यादा उम्मीद है क्योंकि लोहड़ी पर बच्चों द्वारा घरों से लोहड़ी मांग कर पवित्र अग्नि प्रज्वल्लित की जाती है इसीलिए अब इस त्यौहार पर मेयर से सफाई के लिए लोहड़ी मांगी गई है|

Comments

  1. Moira says:

    Major thankies for the article.Thanks Again. Much obliged.

  2. Ward Forbs says:

    The actual and only X8 was demonstrated at Pebble beach Jay Leno did an intervew along with the owner and its posted at “Jay Leno’s Garage.” It unquestionably is really a attractive car and moreso provided it was built from the mid ’30s. Up to now I have not been capable to check out a picture or drawing on the X8 engine, it would make 1 question if this sort of a layout could well be feaseable today.