Ad

लैंड स्लाईड से गंगोत्री +बदरीनाथ और हेमकुंड साहब के हज़ारों यात्री फंसे

पवित्र तीर्थ श्री बदरीनाथ और हेम कुंड साहब के हज़ारो यात्री चमोली जिले में फंसे हुए हैं यह स्लाईड आने से मार्ग के अवरुद्ध होजाने से हुआ है|
पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण पहाड़ों से भीमताल +गंगा बिरही+पातळ गंगा+ थिरान+हल्कु आदि में बड़े बड़े पत्थर नीचे गिर रहे हैं और रास्ता बंद हो जाता है| ऋषिकेश से गंगोत्री और बदरीनाथ के मार्ग बंद हैं| गोविन्दघाट और बदरीनाथ में भी हज़ारों यात्री फंसे हैं|
सीमा सुरक्षा बल द्वारा राहत कार्य जारी है मगर उनका एक वाहन भी पत्थर की चपेट में आकर नदी में गिर गया है |
चमोली ऊंचे ऊंचे सूखे पहाड़ है और बारिश से अक्सर लैंड स्लाईड गिरते रहते हैं जिनसे जान और माल का भी नुकसान होता है पिछले साल चार धाम की यात्रा को एक हफ्ते के लिए रोक भी दिया गया था

.

L