Ad

वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफ़ेद धुंए की प्रतीक्षा लम्बी होती जा रही है

वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफ़ेद धुंए की प्रतीक्षा लम्बी होती जा रही है

वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल की चिमनी से सफ़ेद धुंए की प्रतीक्षा लम्बी होती जा रही है

वेटिकन सिटी के सिस्टीन चैपल की चिमनी से अभी तक सफ़ेद धुआं नहीं निकलाहै जिसका अभिप्राय है कि कैथोलिक धर्म के 115 रोमन कैथोलिक कार्डिनल अपने सर्वोच्च धार्मिक नेता[पोप] का चुनाव नहीं कर पाए हैं|
पपल कनक्लैव में गोपनीयता की तमाम व्यवस्था के साथ शुरू हुई गुप्त सभा आज बुधवार कि दोपहर तक किसी भी निर्णय तक नही पहुँच सकी है| पहली शुरुआती वोटिंग मंगलवार शाम को हुई थी उसके पश्चात आज बुधवार सुबह दो बार और वोटिंग की गई, लेकिन हर बार चिमनी से सफ़ेद धुयें के आस लगाये श्रधालुओं को निराशा ही मिली है|हर बार काला धुआं ही निकलता दिखाई दिया है|नतीजतन सेंट पीटर्स स्क्वायर के आसपास इकट्ठा हुई भीड़ में निराशा है।
गौरतलब है कि नए पोप के चुनाव के लिए वेटिकन पहुंचे 115 रोमन कैथोलिक कार्डिनल तब तक गुप्त सभा में ही रहेंगे, जब तक दुनिया के सवा सौ करोड़ रोमन कैथोलिक ईसाइयों के 266वें धर्मगुरु का चुनाव नहींहो जाता| एतिहासिक परम्परा के अनुसार चुनाव होने पर सिस्टीन चैपल की चिमनी से काले के स्थान पर सफेद धुआं निकाल कर सूचना दी जाती है|
बीते 28 फरवरी को 85 वर्षीय बेनेडिक्ट-16 ने खराब स्वास्थ्य के चलते अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था। वे आठ साल तक अपने पद पर रहे।
नियमों और प्रतीकों के अनुसार सम्मेलन के दौरान कार्डिनलों का बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रहता है।