Ad

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है लेकिन दुर्भाग्यवश स्वयम के बजाये दूसरे से ही कुछ करने की उम्मीद है

पानी +जल+वाटर+नीर [H 2 0 ]को लेकर आज कल संसद से सड़क तक लड़ाई जारी है और पानी के लिए होने वाले तीसरे विश्व युद्ध की भविष्य वाणी के सत्य होने के लिए प्रतीक्षा की जा रही है |गंगा +जमुना+कावेरीआदि नदियों के अस्तित्व समाप्त होने की आशंका जताई जा रही है| पानी के ट्रीटमेंट प्लांट को अपर्याप्त बताया जाने लगा है| महाराष्ट्र में सूखे के हालात किसानों को आत्म हत्या के लिए मजबूर कर रहे हैं|उत्तराखंड अगर गंगा की अविरल धारा को एक सुरंग में सिमित कर देने पर उतारू है तो चीन नदियों पर बड़े बाँध बना कर अपनी मंशा का घिनौना प्रदर्शन कर रहा है| संत समाज मथुरा +वृंदावन में यमुना के लिए हथनी कुंड से पानी की मांग करने के लिए पैदल मार्च करते हुए दिल्ली आ पहुंचे है|सांसदों ने अपने चेहरे बचाने के लिए संसद में जोर दार बहस छेड़ रखी है| सरकार ने स्वयम को भी घिरती देख आन्दोलन कारियों की कुछ मांगे मान लेने पर सहमती जाहिर कर दी है|कहने का अभिप्राय है के पानी जीवन दाई है इसकी जरुरत सबको है मगर सभी एक दूसरे की तरफ से ही कार्यवाही की आस लगाए हुए हैं|स्वयम जमीनी स्तर पर कुछ भी सकारत्मक करने से गुरेज करते दिखाई देते हैं |बेशक हमने प्रतिनिधि चुन कर सत्ता उनके हाथों सौंप दी है और उनसे कार्य वाही की उम्मीद लगा रखी है |लेकिन इस सबके बावजूद हमें अपनी जिम्मेदारी भी निभानी होगी|पानी के व्यर्थ बहाव को रोकना होगा|इस चिंता जनक चित्र में ज़रा देखिये किस तरह पानी मात्र एक टोंटी के लिए अविरल बहता जा रहा है|तो दूसरी तरफ खुले में नहाने वालों के लिए पानी की कीमत कुछ भी नहीं है|
इस प्रकार के सार्वजनिक हितों के लिए जगह जगह टोंटियाँ लगाई गई है लेकिन उनके रखरखाव के लिए किसी की भी जिम्मेदारी तय नहीं है|दूसरी तरफ अप्रवासी मजदूरों की हर छेत्र के विकास में जरुरत हैमगर उनके लिए नागरिक सुविधाएं और उनके लिए उचित मार्ग दर्शन के लिए किसी को तो जिम्मेदारी का गरल पीना ही होगा|