Ad

भाजपा के ही सांसद ने गंगा की उत्पत्ति और इसमें स्नान के लाभ पूछ कर लोकसभा को हैरान कर दिया

[नयी दिल्ली] भाजपा के ही सांसद ने आज गंगा की उत्पत्ति और गंगा स्नान के लाभ पूछ कर लोकसभा को हैरान कर दिया |जीवन के आठवें दशक में प्रवेश कर चुके भाजपा के गुजरात पंचमहल से १० वीं कक्षा पास प्रभातसिंह प्रतापसिंह चौहान ने आज सरकार से गंगा की उत्पत्ति और इस पवित्र नदी में स्नान करने के लाभ के बारे में दिलचस्प सवाल किए इन प्रश्नों से सदन में भाजपा के सदस्य भी हैरान दिखे।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी आश्चर्य से पूछा कि क्या यह सवाल है?
वहीं सरकार ने जवाब दिया कि गंगा को राजा भगीरथ लाए थे। वाटर रिसोर्सेज मिनिस्टर संवर लाल जाट एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे उस समय प्रभातसिंह प्रतापसिंह चौहान ने पूछ लिया कि गंगा उत्पत्ति का स्रोत क्या है और इसमें स्नान करने के क्या फायदे हैं मंत्री ने बताया कि उपलब्ध भित्ति चित्रों और मूर्तियों के अनुसार राजा भगीरथ भगवान शिव जी से जन कल्याण के लिए गंगा को धरती पर लाये थे

.