Ad

सच्चे पादशाह गुरु नानक देव जी की बरात का बटाला में धूमधाम से स्वागत हुआ

[बटाला,पंजाब]सच्चे पादशाह गुरु नानक देव जी की बरात का धूमधाम से स्वागत हुआ
पंजाब में सतगुरु गुरू नानक देव जी के विवाह की 528 वीं वषर्गांठ धूम धाम से मनाई गई|
प्रत्येक वर्ष की भांत गुरूद्वारा डेरा साहिब से धार्मिक शोभायात्रा निकली जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया ।
इसी स्थान पर गुरु जी का विवाह हुआ था
सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव के विवाह की 528 वीं वषर्गांठ पंजाब के इस औद्योगिक शहर बटाला में कड़ी सुरक्षा के बीच मनायी गयी।
इस अवसर पर पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब पालकी में रखा गया था जिस पर श्रद्धालु पुष्प अर्पित कर रहे थे।
उससे पहले जुलूस १९ सितम्बर की देर रात कपूरथला के सुलतानपुर लोढी से बटाला पहुंचा जिसका बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार किसी भी अप्रिय घटना को रोकने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये थे ।