Ad

Tag: GuruNanakDev

पीएम”मोदी”ने गुरुमुखी में गुरुपुरब की बधाई दी

पीएम”मोदी”ने गुरुमुखी में गुरुपुरब की बधाई दी|भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु नानक के प्रगटोत्सव की राष्ट्र को गुरुमुखी और इंग्लिश में बधाई दी
मोदी ने ट्वीट किया
“ਸਿੱਖ ਧਰਮ ਦੇ ਮੋਢੀ ਸ੍ਰੀ ਗੁਰੂ ਨਾਨਕ ਦੇਵ ਜੀ ਦੇ ਪ੍ਰਕਾਸ਼ ਗੁਰਪੁਰਬ ਦੀਆਂ ਸਾਰਿਆਂ ਨੂੰ ਲੱਖ-ਲੱਖ ਵਧਾਈਆਂ।
ਉਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਹਮੇਸ਼ਾ ਖੁਸ਼ਹਾਲ ਜੀਵਨ, ਏਕਤਾ ਵਿੱਚ ਰਹਿਣ ਅਤੇ ਸੱਚ ਦੇ ਮਾਰਗ ਤੇ ਚੱਲਣ ਲਈ ਪ੍ਰੇਰਿਆ।
“Gurupurab wishes to everyone. The inspiring teachings of the venerable Guru Nanak guide us in creating a prosperous and harmonious society”,
फाइल ,सिंबॉलिक, फोटो

सच्चे पादशाह गुरु नानक देव जी की बरात का बटाला में धूमधाम से स्वागत हुआ

[बटाला,पंजाब]सच्चे पादशाह गुरु नानक देव जी की बरात का धूमधाम से स्वागत हुआ
पंजाब में सतगुरु गुरू नानक देव जी के विवाह की 528 वीं वषर्गांठ धूम धाम से मनाई गई|
प्रत्येक वर्ष की भांत गुरूद्वारा डेरा साहिब से धार्मिक शोभायात्रा निकली जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया ।
इसी स्थान पर गुरु जी का विवाह हुआ था
सिख धर्म के संस्थापक गुरू नानक देव के विवाह की 528 वीं वषर्गांठ पंजाब के इस औद्योगिक शहर बटाला में कड़ी सुरक्षा के बीच मनायी गयी।
इस अवसर पर पवित्र गुरू ग्रंथ साहिब पालकी में रखा गया था जिस पर श्रद्धालु पुष्प अर्पित कर रहे थे।
उससे पहले जुलूस १९ सितम्बर की देर रात कपूरथला के सुलतानपुर लोढी से बटाला पहुंचा जिसका बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्वागत किया।
स्थानीय पुलिस के अनुसार किसी भी अप्रिय घटना को रोकने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किये गये थे ।

योगगुरु बाबा रामदेव ने सतगुरू नानक देव को योग का आदर्श बताया

[श्री आनंदपुर साहिब]योगगुरु बाबा रामदेव ने सतगुरू नानक देव को योग का आदर्श बताया और सिख समुदाय के जुझारूपन की प्रशंसा की।
श्रीआनंदपुर साहिब के 350वें स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए योग गुरु ने कहा, ‘‘मैं गुरू नानक देव को योग के आदर्श के तौर पर समझता हूं।’’ उन्होंने कहा”योग महज व्यायाम नहीं है। वास्तव में यह किसी व्यक्ति की पूरी जिंदगी है।’’ उन्होंने कहा कि देश की राजनीतिक प्रणाली को ‘‘स्वच्छ’’ करने में लंबा वक्त लगेगा।सिख समुदाय की प्रशंसा करते हुए रामदेव ने कहा कि समय पड़ने पर उन्होंने हिंदुओं की रक्षा की।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीआनंदपुर साहिब का 350वां स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया जाना चाहिए।