Ad

योगगुरु बाबा रामदेव ने सतगुरू नानक देव को योग का आदर्श बताया

[श्री आनंदपुर साहिब]योगगुरु बाबा रामदेव ने सतगुरू नानक देव को योग का आदर्श बताया और सिख समुदाय के जुझारूपन की प्रशंसा की।
श्रीआनंदपुर साहिब के 350वें स्थापना दिवस के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए योग गुरु ने कहा, ‘‘मैं गुरू नानक देव को योग के आदर्श के तौर पर समझता हूं।’’ उन्होंने कहा”योग महज व्यायाम नहीं है। वास्तव में यह किसी व्यक्ति की पूरी जिंदगी है।’’ उन्होंने कहा कि देश की राजनीतिक प्रणाली को ‘‘स्वच्छ’’ करने में लंबा वक्त लगेगा।सिख समुदाय की प्रशंसा करते हुए रामदेव ने कहा कि समय पड़ने पर उन्होंने हिंदुओं की रक्षा की।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीआनंदपुर साहिब का 350वां स्थापना दिवस पूरे देश में मनाया जाना चाहिए।