Ad

मेरठ में११फरवरी से वसंतोत्सव का पतंगोत्सव:विजेता पतंगबाज को मिलेंगे रुपये ११ हजार

[मेरठ]‘मेरठ में११फरवरी से वसंतोत्सव का पतंगोत्सव:विजेता पतंगबाज को मिलेंगे रुपये ११ हजार
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब मेरठ के आकाश में जीमखाना मैदान से पतंगे [Kites] भी उड़ेंगी |
यह जानकारी प्रेस वार्ता में छेत्रिय पर्यटन अधिकारी अमित कुमार ने दी |उनके साथ उपनिदेशक सूचना नवल कांत तिवारी भी उपस्थित थे |
प्रधान मंत्री से प्रशंसा प्राप्त संस्था मेरा शहर मेरी पहल और पर्यटन विभाग इसका आयोजन करने जा रहे हैं जिसका उद्घाटन स्वयं कमिशनर द्वारा किया जायेगा|इस आयोजन में पतंगों के अलावा अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे |गौरतलब हे के मेरठ में पतंग बजी के शौकीनों की कमी नहीं है इनकी मांग को पूरा करने के लिए अच्छा खासा व्यवसाय भी है |टूरिज्म के दृष्टिकोण से यहां अनेकों ऐतिहासिक इमारते और पौराणिक कथाएं भी हैं|