Ad

इंग्लिश क्रिकेटर्स के लिए भारतीय स्पिन आज भी अजेय

HARBHAJAN SINGH RIDING THE SUCCESS

भारतीय स्पिन गेंद बाज़ी का जवाब आज भी इंग्लिश टीम के पास नहीं मिला लगातार सवालों में घिरे सन आफ सरदार हरभजन सिंह[भज्जी]ने अपनी फिटनेस का शानदार प्रदर्शन किया और चार ओवरों में मात्र बारह रन देकर चार महत्वपूर्ण इंग्लिश विकेट लिए और अपनी टीम को टी-20 विश्वकप के पहले आठ चरण में पहुंचा दिया|इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को हुए मैच में भारत ने इंग्लैड पर ९० रन से शानदार जीत दर्ज़ की |भज्जी ने टीम में अपने चयन को आखिरकार दुरुस्त ठहराया और अपने चार ओवर में सिर्फ़ 12 रन देकर चार अहम विकेट झटके| इस अचीवमेंट को टी- 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड माना जा रहा है|
हालांकि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार सीनियर के मुकाबिले नई प्रतिभाओं को आगे लाने की वकालत करते रहे हैं मगर मैच के बाद एक प्रेस वार्ता में भज्जी की सनसनीखेज़ गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कह गए कि भज्जी ने बहुत चतुराई से बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने अपनी भावनाओं का प्रदर्शन भी कर दिया उन्होंने जोड़ा कि इससे पहले अपने करियर में भज्जी को और बेहतर गेंदबाजी करते हुए देखा है.|
भज्जी को में आफ दी मैच घोषित किया गया है| इस एवार्ड को भज्जी ने अपनी माता को समर्पित किया|
कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में टीम इंडिया को रविवार के दिन मिले ज़बरदस्त समर्थन के बीच जब से भज्जी ने मैदान में अपनी फिरकी का जादू बिखेरना शुरू किया तब से उनकी हर गेंद पर दर्शक लगभग खड़े से होते रहे भज्जी ने भी इंग्लैंड के बल्लेबाजों की स्पिन खेलने की कमजोरी पर ज़बरदस्त हमला किया.|
. भज्जी के साथ गेंदबाजी करते हुए पियूष चावला ने भी दो विकेट झटके| इरफ़ान पठान ने भी दो विकेट चटखा कर जीत में अपना योगदान दर्ज़ कराया| रोहित ने एक छ्क्के के साथ ३३ गेंदों पर ५५ रन ठोके| गौतम गंभीर ने ४५ विराट कोहली ने ४० रन बनाए जिसमे छह चौके थे|भारत के १७०[१४.४ ओवर] रनों के जवाब में इंग्लैड मात्र ८० रनों में ही सिमट गई|

Comments

  1. Jennifer says:

    This is very interesting, You’re a very skilled blogger. I have joined your feed and look forward to seeking more of your magnificent post. Also, I have shared your site in my social networks!