Ad

कमिश्नर आलोक सिन्हा ने ‘क्रांतिधरा पर “मेरा शहर-मेरी पहल”नामक क्रान्ति की शुरुआत कराई

[मेरठ]क्रांतिधरा पर कमिश्नर आलोक सिन्हा ने आज ‘मेरा शहर-मेरी पहल’ नामक क्रान्ति की शुरुआत कराई
मेरा शहर-मेरी पहल संस्थाने ‘रस्साकशी प्रतियोगिताका आयोजन किया
स्थानीय कैलाश प्रकाश स्टेडियम में पहली बार दो दिवसीय अन्तरविद्यालय वार्षिक ‘रस्साकशी प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया है । आईजी जोन आलोक शर्मा मुख्य अथिति रहे।
१२८ विद्यालयों से आई कबड्डी टीमों में ६४-६४ बालक और बालिकाओं ने भाग लिया |
आयोजन समिति के अध्यक्ष कमिश्नर आलोक सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को आपस में जोडना तथा भारतीय खेलों के प्रति उनमें जागरूकता उत्पन्न करना मुख्य उद्द्श्य है ।
राज्यमंत्री कुलदीप उज्जवल, विधायक रविन्द्र भडाना, नगीन जैन, आरएसओ मुद्रिका पाठक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता का समापन कल दोपहर में किया जायेगा।