Ad

धोनी के धाकड़ पाकिस्तान के सामने कोलकत्ता में भी धाराशाई हुए, वन डे सीरीज पर पाक का[२-o ] कब्जा :नासिर जमशेद मैन आफ दी मैच

कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में धोनी के धाकड़ पकिस्तान के सामने धाराशाई होगये और सीरीज गवां बैठे|
.टास हर कर भी |नासिर जमशेद के १०६ रनों की बदौलत पाकिस्‍तान ने टीम इंडिया को 85 रन से हरा कर वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्‍जा जमा लिया है| नासिर जमशेद को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया|
पाकिस्‍तान के कुल 250 रन के जवाब में टीम इंडिया 48 ओवर में ही 165 रन बनाकर ढेर हो गई. पाकिस्‍तान के साधारण स्‍कोर के आगे भी ज्‍यादातर भारतीय बल्‍लेबाज घुटने टेकते नजर आए. बल्‍लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत जीत के करीब भी नहीं पहुँच सका | यहांतक की कप्तान धोनी का नाबाद अर्ध शतक भी बेकार साबित हुआ

वन डे सीरीज पर पाक का[२-१] कब्जा


टीम इंडिया को पहला झटका ओपनर गौतम गंभीर के रूप में लगा. गंभीर इस मैच में भी कोई करिश्‍मा नहीं कर सके और महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली का बल्‍ला इस मैच में खामोश ही रहा. कोहली सिर्फ 6 रन जोड़कर चलते बने.
वीरेंद्र सहवाग ने 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाए. वे उमर गुल की गेंद को समझ नहीं सके और एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए. युवराज सिंह ने महज 9 रन बनाकर ही पवेलियन की राह पकड़ ली.
रैना भी क्रीज पर ज्‍यादा देर तक टिक नहीं सके और महज 18 रन जोड़कर मोहम्‍मद हफीज के शिकार बने| आर. अश्विन ने भी ‘आया राम, गया राम’ वाली हालत को बरकरार रखते हुए 3 रन ही बनाए . रवींद्र जडेजा 13 रन का योगदान करने के बाद आउट हो गए.
इससे पहले, नासिर जमशेद (106) के लगातार दूसरे शतक और मोहम्मद हफीज (76) की उम्दा अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कोलकाता में जारी 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा.
चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शतक लगाने वाले नासिर ने 124 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के लगाए. नासिर ने चेन्नई में 101 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत तय की थी.

Comments

  1. ????? says:

    Thanks for all of your efforts on this web page. My daughter takes pleasure in carrying out investigation and it’s easy to see why. My spouse and i hear all concerning the dynamic way you provide informative techniques via this website and as well foster response from other individuals on that theme and our own girl is really studying a lot of things. Take advantage of the remaining portion of the year. You are carrying out a glorious job.

  2. Hello, just wanted to tell you, I enjoyed this post. It was practical. Keep on posting!

  3. Zora Ryll says:

    Seriously interesting window!br /Well noticed.

  4. I simply want to mention I am very new to weblog and honestly loved you’re web-site. Probably I’m likely to bookmark your site . You amazingly come with terrific stories. Cheers for sharing your website page.