Ad

Tag: क्रिकेट

लो कर लो बात, धौनी अब इंग्लैण्ड के हाथों पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भी धुल गए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक क्रिकेट प्रेमी

ओये झल्लेया लगता है कि इस देश में कोई देखने या सुनाने वाला कोई नहीं रहा|अब देखो ना लगातार तीन सीरीज हारने वाले महेंद्र सिंह धौनी अब इंग्लैण्ड के साथ शुरू हुई ५ एक दिवसीय मैचों की श्रंखला के पहले मैच में ही धुल गए |ओ यारा ९ रन की हार से देश श्रम सार हुआ जा रहा है मगर किसी के कानों पर जूँ तक नहीं रेंग रही|भी अब तो वीरेंदर सहवाग को हटा दिया अब तो कोई बहाना भी नहीं बचा | फिर भी हार गए |यार इस कप्तान और इसे चुनने वालों को [बेशक संसद में बैठे हों ]बाहर कर दिया जाना चाहिए |

लो कर लो बात धौनी अब इंग्लैण्ड के हाथों पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भी धुल गए

झल्ला

अरे अरे बाऊ जी आपका गुस्सा आपकी नाराज़गी जायज़ है लेकिन आप ये क्यूं भूल जाते हो कि बेशक ये क्रिकेटर भारत के झंडे तले खेलते हैं मगर अपने आप को सबसे ऊपर मानते हैं अनटचेबल मानते हैं तभी तो बाल इन्ही के चुनिन्दा खिलाड़ियों के इर्द गिर्द ही घूमती रहती है|वरना मोहिन्द्र अमरनाथ की सलाह मान कर धौनी को आउट नहीं कर देते और कपिल देव की मान कर प्राइवेट क्रिकेट क्लबों को मान्यता नहीं दे देते|लेकिन इन्हें पता है कि क्रिकेट से जब तक नहीं निकाले जायेंगे जब तक इनके लिए संसद में कोई जगह खाली नहीं हो जायेगी|

धोनी को धोने से काम नहीं चलने वाला: कप्तान और इसके सलेक्टरों को भी धोबी पाट दिखा ही देना चाहिए


झल्ले दी झल्लियाँ गल्ला

एक क्रिकेट प्रेमी

ओये झल्लेया ये हसाडी क्रिकेट टीम को किसकी काली नज़र लग गई है|देखो ना इंग्लैण्ड के बाद अब पाकिस्तान के हाथों भी अपने देश में ही सिरीज गवां दी |अपने ही घर में धोनी के धाकड़ धाराशाई हो गए| इंग्लैण्ड का सामना करने के समय धोनी ने कोलकत्ता की पिच में दोष का बहाना बनाया| यानि आँगन टेडा बताया | उसके बाद चेन्नई में टास को बेहद महत्वपूर्ण बताया |अब तो टास जीतने के बावजूद हार गए|बुरी तरह हार गए |मै कहूं की शर्मनाक रूप से हार गए |क्या क्रिकेट की दुर्दशा ऐसे ही चलते रहेगी ?देश के नाम को इसी तरह डुबोया जाता रहेगा? मेरी मानो तो अब केवल धोनी को धोने से काम नहीं चलने वाला अब तो यारा ये कप्तान और इसके सलेक्टरों को भी धोबी पाट से बाहर का रास्ता दिखा ही देना चाहिए |

कप्तान और इसके सलेक्टरों को भी धोबी पाट दिखा ही देना चाहिए |

झल्ला

ओ बाऊ साहब जी अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है और हम तो खानदानी जुबानी शेर हैं इसीलिए हमने महमानों को बक्श दिया है मारना है तो उनके घर में घुस कर मारेंगे| और जहाँ तक बात सलेक्टरों की है तो बाबू जी बेचारे मोहिन्द्र अमरनाथ ने धोनी को धोने की कौशिश की तो पहले वर्ल्ड कप की जीत के हीरो बेचारे मोहिन्द्र ही धुल गए और तो और उन्हें ईडन गार्डन में सम्मान के लायक भी नहीं समझा गया| बाबू जी क्रिकेटर की कमाई के कारनामे अपना खेल दिखा रहे हैं|

धोनी के धाकड़ पाकिस्तान के सामने कोलकत्ता में भी धाराशाई हुए, वन डे सीरीज पर पाक का[२-o ] कब्जा :नासिर जमशेद मैन आफ दी मैच

कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे मैच में धोनी के धाकड़ पकिस्तान के सामने धाराशाई होगये और सीरीज गवां बैठे|
.टास हर कर भी |नासिर जमशेद के १०६ रनों की बदौलत पाकिस्‍तान ने टीम इंडिया को 85 रन से हरा कर वनडे सीरीज पर 2-0 से कब्‍जा जमा लिया है| नासिर जमशेद को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया|
पाकिस्‍तान के कुल 250 रन के जवाब में टीम इंडिया 48 ओवर में ही 165 रन बनाकर ढेर हो गई. पाकिस्‍तान के साधारण स्‍कोर के आगे भी ज्‍यादातर भारतीय बल्‍लेबाज घुटने टेकते नजर आए. बल्‍लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण भारत जीत के करीब भी नहीं पहुँच सका | यहांतक की कप्तान धोनी का नाबाद अर्ध शतक भी बेकार साबित हुआ

वन डे सीरीज पर पाक का[२-१] कब्जा


टीम इंडिया को पहला झटका ओपनर गौतम गंभीर के रूप में लगा. गंभीर इस मैच में भी कोई करिश्‍मा नहीं कर सके और महज 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली का बल्‍ला इस मैच में खामोश ही रहा. कोहली सिर्फ 6 रन जोड़कर चलते बने.
वीरेंद्र सहवाग ने 3 चौकों की मदद से 31 रन बनाए. वे उमर गुल की गेंद को समझ नहीं सके और एलबीडब्‍ल्‍यू हो गए. युवराज सिंह ने महज 9 रन बनाकर ही पवेलियन की राह पकड़ ली.
रैना भी क्रीज पर ज्‍यादा देर तक टिक नहीं सके और महज 18 रन जोड़कर मोहम्‍मद हफीज के शिकार बने| आर. अश्विन ने भी ‘आया राम, गया राम’ वाली हालत को बरकरार रखते हुए 3 रन ही बनाए . रवींद्र जडेजा 13 रन का योगदान करने के बाद आउट हो गए.
इससे पहले, नासिर जमशेद (106) के लगातार दूसरे शतक और मोहम्मद हफीज (76) की उम्दा अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने कोलकाता में जारी 3 मैचों की वनडे श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में भारत के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा.
चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में शतक लगाने वाले नासिर ने 124 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के लगाए. नासिर ने चेन्नई में 101 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत तय की थी.

भारत ने पाकिस्तान को ग्यारह रनों से हरा कर टी २० क्रिकेट सीरीज को १-१ से बराबर कर लिया :युवराज मैन आफ दी मैच

भारत ने पाकिस्तान को आज शुक्रवार को[अहमदाबाद] ग्यारह रनों से हरा कर टी -२० सीरीज को एक एक से [१-१]बराबर कर लिया है|पाकिस्तान ने भारत के 193 रनों के लक्ष्य के जवाब में 182 ही बटौर पाए| पाकिस्तान को 6 गेंदों में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी .लेकिन अंतिम बाल पर बारह रनों की जरुरत थी लास्ट बाल परकेवल एक रन ही बन पाया| कप्तान मोहम्मद हफीज ने कप्तानी परी खेल कर 55 रन बनाए |युवराज को मैन आफ दी मैच घोषित किया गया |

One Day Cricket India V/S PAKISTAN


पाकिस्तान ने आज टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. भारत के लिए ऐ रहाणे और गौतम गंभीर ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.5 ओवरों में 44 रन जोड़े|
युवराज सिंह ने 36 गेंदों पर 7 छक्के और चार चौके जड़ कर 72 रनों की आतिशी पारी खेली इसी के बल पर टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा. भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 192 रन बनाए.
गंभीर के रूप में भारत को पहला झटका लगा. उमर गुल ने गंभीर को एलबीडब्ल्यू आउट किया| गंभीर ने 11 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 21 रनों की पारी खेली. गुल ने अपने अगले ही ओवर में रहाणे को चलता कर भारत को दूसरा झटका दिया.
रहाणे ने 26 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 28 रन बनाए. रहाणे गुल की गेंद समझने में नाकाम रहे और उन्हीं को कैच थमाकर पवेलियन चलते बने. विराट कोहली और युवराज सिंह ने मिलकर भारत का स्कोर 53 रनों से 88 रनों तक पहुंचाया. कोहली रनआउट होकर पवेलियन लौटे. इसके बाद युवराज ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर 44 गेंदों पर 97 रनों की साझेदारी की. युवराज ने अपनी 72 रनों की आतिशी पारी के दौरान युवराज ने लगातार दो और एकबार लगातार 3 छक्के जड़े|.
युवराज आखिरी ओवर में छक्का जड़ने के प्रयास में ही गुल का तीसरा शिकार बने. वहीं कप्तान धोनी ने गुल की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 23 गेंदों पर 33 रनों का योगदान दिया. सुरेश रैना 1 और रोहित शर्मा 4 रन बनाकर नाबाद लौटे.
पाकिस्तान की ओर से उमर गुल ने चार विकेट झटके. मोहम्मद इरफान के अलावा सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए. इरफान ने 4 ओवरों में 20 ही रन दिए.इसे पूर्व पाकिस्तान ने पहला वन डे जीता था|

नागपुर टेस्ट में कप्तान धोनी ९९ के फेर में रन आउट;कोहली के विराट १०३

नागपुर टेस्ट में कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी की (99) और विराट कोहली (103) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी में 330 रन के जवाब में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट पर 297 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड से 33 रन पीछे है। कोहली ने शानदार सेंचुरी जमाई, लेकिन धोनी अपनी सेंचुरी से महज एक रन से चूक गए। मैच के दूसरे दिन 4 विकेट खोकर मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को धोनी और कोहली ने 198 रन की पार्टनरशिप से उबारा, लेकिन दिन के आखिर में टीम इंडिया ने चार विकेट 28 रन के अंदर गंवा दिए।
विराट कोहली ने 288 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया। 103 रन बनाकर स्वान की बॉल पर आउट होने वाले कोहली इस साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बेट्समेन बन गए हैं| । उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। उन्हें स्वान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
महेंद्र सिंह धोनी भी काफी दिने के बाद फ़ार्म में आये और शतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे, लेकिन इंग्लैंड के कैप्टन ने एक सीधे थ्रो से 99 रन पर उनकी पारी का अंत कर दिया। 90 से 99 रन तक पहुचने में एक घंटे से भी ज्यादा का समय लगा | धोनी और कोहली के बीच पांचवें विकेट के लिए 198 रनों की साझेदारी हुई। धोनी को आउट करने की दो बार की गई अपील भी अंपायर टर्नर ने खारिज कर दी। ७२ रनों के निजी स्कोर पर धोनी का रिटर्न कैच भी नहीं लपका जा सका|टेल एंडर्स

नागपुर टेस्ट में कप्तान धोनी ९९ के फेर में रन आउट;कोहली के विराट १०३

और सलामी बल्लेबाज कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए |भारत पहले तीन मैचों में १-२ से पिछड़ रहा है श्रंखला बचाने के लिए यह मैच जीतना जरूरी हो गया है|अब सार दारोमदार बालर्स पर आ टिका है|

लगातार हारती जा रही क्रिकेट टीम की ओवरहालिंग के लिए केंद्र सरकार को आगे आना होगा

Logo Of Indian Cricket

इंग्लैण्ड के हाथों दोहरी हार से आहत क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी चिंता में हैं और सभी दिशाओं से खिलाड़ी+कप्तान+कोच+और सलेक्टरों की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं|
पहला विश्व कप भारत में लाने वाले कपिल के डेविल्स में शामिल मोहिंदर अमरनाथ ने अभी हाल ही में बतौर सलेक्टर टीम के कप्तान एम् एस धोनी को बदले जाने की सिफारिश की थी मगर उस सिफारिश के ठीक उलटे धोनी को अभय दान देते हुए अमरनाथ को हे बदल दिया गयाइसके बाद की कहानी तो जग जाहिर है|इंग्लैण्ड के स्पिनरों के हाथों कोलकत्ता में सात विकटों से करारी हार का सामना करना पडा है| अब उन्होंने फिर से टीम में दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण की कमी पर चिंता व्यक्त की है|
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व मिडिल आर्डर के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टीम इंडिया की दो लगातार हार पर नाराजगी जाहिर करते हुए खिलाड़ियों की सक्षमता व उनकी प्रतिभा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।’ उन्होंने कहा है “भारत को स्पिन विभाग में पछाड़ दिया गया और यह चिंता का संकेत है क्योंकि स्पिन हमारी मजबूती रही है.” ए’ टीम का दौरा और एकेडमी सिस्टम बहुत ही ज्यादा अहम हो गया है.”
भारतीय टीम में कुछ बदलाव का सुझाव देते हुए द्रविड़ ने कहा, “मैं देख पा रहा हूं कि भारतीय टीम बदलाव की मोड़ पर है और इसे सोचना चाहिए कि कैसे मुश्किल से बाहर आया जाए और कैसे वो नौजवान खिलाड़ी जिनमें हुनर, तकनीक, जोश और चाहत है टेस्ट क्रिकेट खेलने का मौका पा सकें.”
राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘लोग खिलाड़ियों के रवैये की बात करते हैं और कहते हैं कि आईपीएल में पैसे की वजह से उनके रवैये में बदलाव आ रहा है। यह सब बातें अलग हैं लेकिन अहम बात है उन खिलाड़ियों की सबसे बड़ी कमजोरी, उनकी क्षमता व प्रतिभा और वे मेरे लिए ज्यादा बड़ी चिंता का विषय है। यह एक बड़ा सवाल है कि क्या हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा व गुणवत्ता सही रास्ते पर है। एक बात यह भी है कि हमारे घरेलू क्रिकेट का स्तर इतना ऊंचा नहीं हो सका है कि लगातार खिलाड़ी उसके दम पर सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख सकें।’ भारत में टीम इंडिया के हाल के शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर खेल प्रशंसक बेहद नाराज हैं और इस पर द्रविड़ ने कहा, ‘ज्यादातर लोग सिर्फ इस बात से नाराज नहीं है कि हम हारे बल्कि इस बात से ज्यादा दुखी हैं कि जिस तरीके से हम हारे। भारत ने इस सीरीज में तीन बार टास जीते हैं जिस दौरान मुंबई में मनमर्जी पिच व कोलकाता में बल्लेबाजों के अनुकूल पिच मिली लेकिन हमारी टीम के खिलाड़ी ना सिर्फ इन स्थितियों का फायदा उठा सके बल्कि मुकाबला करने में भी सक्षम नहीं दिखे। इंग्लैंड ने भारत को आइना दिखाया है और साफ किया है कि टीम इंडिया किन कठिनाइयों से जूझ रही है। सफल टीमों में शानदार खिलाड़ियों की एक लंबी फेहरिस्त होती है जो एक साथ मिलकर एक ही समय में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और टीम को बुलंदी तक पहुंचाते हैं।’|सचिन तेंदुलकर+ वीरेंदर सहवाग+जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी भे कुछ कर पाने में असफल रहे अब इनके बदलाव की मांग भी सर्वत्र उठने लगी हैलेकिन केवल खाना पूर्ती के लिए हरभजन सिंह+युवराज और जहीर को ही बाहर का रास्ता दिखाया गया है|कप्तान धोनी को एक बार फिर बचा लिया गया है|सचिन ने कहा था की जब तक वोह चाहेंगे खेलते रहेंगे इसी तर्ज़ पर धोनी ने भी कप्तानी छोड़ने से इंकार कर दिया है|सरकार में प्रभावी राजीव शुक्ला सरीखे क्रिकेट के कर्णधार सब कुछ ठीक ठाक बता कर मामले को रद्दी की टोकरी में डाल दिया| कोच की भूमिका का भी मजाक उड़ाया जा रहा है| बी सी सी आई की भूमिका पर भी एक बार फिर से सवालिया निशान लग रहे हैंलेकिन दुर्भाग्य से इस दिशा में कोई बात करने को राज़ी नहीं है| केंद्र सरकार ने जिस तरह मुक्के बाज़ी + तीर अंदाजी संघ और आई ओ अ को सुधारने के लिए पहल की है उसी तरह क्रिकेट में भी सुधारों की जरूरत है| बेशक इस गेम को भारत सरकार से फंड्स नहीं मिलते मगरयह गेम भी [१] भारत के नाम पर खेला जाता है [२] स्पोर्ट्स स्टेडियम से लेकर कर छूट और सुरक्षा आदि की व्यवस्था सरकार की ही है ऐसे में सरकारी दखल का समय आ गया है|