Ad

Tag: अवैध हथियार सप्लायर्स

मुजफ्फरनगर दंगाई आग भड़काने के लिए तैयार अवैध हथियारों की खेप के साथ गैंग को मेरठ में गिरफ्तार किया गया है

[मेरठ] मुजफ्फरनगर दंगों की आग में घी का काम करने के लिए तैयार अवैध हथियारों के साथ ३ सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है |
मुज्जफर नगर में हथियार सप्लाई करने वाले इस गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनसे .३१५ बोर के [मस्कट] छह तमंचों की बारमदगी दिखाई है । गिरोह मवाना कस्बे में हथियार बनाकर करीब सौ तमंचों की सप्लाई कर चुका है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि मेडिकल थाना पुलिस के उ.नि.संजीव कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर अपने स्टाफ के साथ ने ३ नवम्बर को काली नदी पुल के निकट स्थित नोबल पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग के दौरान
[१] अजमल [२] शाहनजर को दबोचा।
दोनों मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थानान्तर्गत ढासरी गांव के रहने वाले हैं।
[३] इनके अलावा मवाना के इकराम नगर निवासी रईसुद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है ।
तीनों बजाज डिस्कवर बाइक यूं पी १२ एम् ००२७ पर सवार होकर छह तमंचे लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पता चला कि तीनों मवाना में घर में तमंचा बनाते हैं। पुलिस ने मवाना से तमंचा बनाने के उपकरण भी कब्जे में ले लिए। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सौ से अधिक तमंचों की सप्लाई मुजफ्फरनगर में कर चुके हैं। तीनों तमंचा बनाने का काम बिहार के मुंगेर में सीखकर आए थे। इससे पहले भी तीनों को ककरौली, मवाना और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस जेल भेज चुकी है।