Ad

Tag: मीरुत पुलिस

मुजफ्फरनगर दंगाई आग भड़काने के लिए तैयार अवैध हथियारों की खेप के साथ गैंग को मेरठ में गिरफ्तार किया गया है

[मेरठ] मुजफ्फरनगर दंगों की आग में घी का काम करने के लिए तैयार अवैध हथियारों के साथ ३ सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया है |
मुज्जफर नगर में हथियार सप्लाई करने वाले इस गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनसे .३१५ बोर के [मस्कट] छह तमंचों की बारमदगी दिखाई है । गिरोह मवाना कस्बे में हथियार बनाकर करीब सौ तमंचों की सप्लाई कर चुका है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिजर्व पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि मेडिकल थाना पुलिस के उ.नि.संजीव कुमार शर्मा ने मुखबिर की सूचना पर अपने स्टाफ के साथ ने ३ नवम्बर को काली नदी पुल के निकट स्थित नोबल पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग के दौरान
[१] अजमल [२] शाहनजर को दबोचा।
दोनों मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थानान्तर्गत ढासरी गांव के रहने वाले हैं।
[३] इनके अलावा मवाना के इकराम नगर निवासी रईसुद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है ।
तीनों बजाज डिस्कवर बाइक यूं पी १२ एम् ००२७ पर सवार होकर छह तमंचे लेकर मुजफ्फरनगर जा रहे थे। तीनों को थाने लाकर पूछताछ की गई। पता चला कि तीनों मवाना में घर में तमंचा बनाते हैं। पुलिस ने मवाना से तमंचा बनाने के उपकरण भी कब्जे में ले लिए। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सौ से अधिक तमंचों की सप्लाई मुजफ्फरनगर में कर चुके हैं। तीनों तमंचा बनाने का काम बिहार के मुंगेर में सीखकर आए थे। इससे पहले भी तीनों को ककरौली, मवाना और लिसाड़ी गेट थाना पुलिस जेल भेज चुकी है।

पुलिस दिवस पर आज शहीदों की कुर्बानियों को भावपूर्ण याद किया गया

[मेरठ]पोलिस दिवस पर आज शहीदों की कुर्बानियों को भावपूर्ण याद किया गया|
पोलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित की गई|

Police Day In Meerut

Police Day In Meerut


|आई जी जोन बृज भूषण+डी आई जी के. सत्यानारायण +एस एस पी ओंकार सिंह+ दो एस पी+ सी ओ+इन्स्पेक्टर आदि ने पुष्प चक्र चड़ा कर शहीदों को श्रधान्जली अर्पित की |इस अवसर पर शहीद हुए साथियों की स्मृति में हथियार उलटे किये गए इस अवसर पर शहीदों के परिजनों को शाल और बैंक चेक प्रदान करके सम्मानित किया गया |

मेरठ के एक दरोगा पर स्थानीय छात्रों ने गोलियां बरसाई

मेरठ के एक दरोगा पर स्थानीय छात्रों ने गोलियां बरसाई

खाकी वर्दी आज कल सुरक्षा प्रदान करने के स्थान पर अपने वजूद की हिफाजत के लिए संघर्षशील है | पहले बावर्दी किसी कर्मी के ऊपर कोई नेता ही हाथ उठाता था या ज्यादा से ज्यादा बर्दी वाले के यहाँ भी चोरी चकारी हो जाती थी या किसी सिपाही का हथियार लुटे जाने की खबरें आती थी मगर अब ऐसा एक नवीनतम उदहारण सामने आया है जिसमे एक दरोगा पर ही कुछ छात्रों ने आग्नेय अस्त्रों से जान लेवा हमला कर दिया और दरोगा को अपनी ही जान बचाना मुश्किल हो गया|
मेरठ के थाना भावन पुर की हसन पुर चौकी इंचार्ज ऐ. राघव पर कुछ छात्रों ने गोलियां बरसा कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया|बताया जा रहा है कि दरोगा एक हॉस्टल में रहते हैं जहाँ छात्र भी रहते हैं कुछ छात्रों में आपस में झगड़ा हुआ जिसमे बीच बचाव करने गए दरोगा राघव पर एक छात्रों के एक गुट गोलियां बरसा कर भाग गया|दरोगा को तीन गोलिया लगी है|नजदीक के नर्सिंग होम में इनका इलाज़ कराया जा रहा है|अपराधी अभी पोलिस की पकड़ से दूर बताये जा रहे हैं|इसके अलावा इसी ठाणे में तैनात एक अन्य सिपाही पर भी भी बीते साल हमला हो चुका है|इससे पोलिस कि कार्यप्रणाली+कार्यक्षमता और अपराधियों में पोलिस के खौफ और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के अनुशासन पालन पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं|