Ad

Tag: थाना भावन पुर

मेरठ के एक दरोगा पर स्थानीय छात्रों ने गोलियां बरसाई

मेरठ के एक दरोगा पर स्थानीय छात्रों ने गोलियां बरसाई

खाकी वर्दी आज कल सुरक्षा प्रदान करने के स्थान पर अपने वजूद की हिफाजत के लिए संघर्षशील है | पहले बावर्दी किसी कर्मी के ऊपर कोई नेता ही हाथ उठाता था या ज्यादा से ज्यादा बर्दी वाले के यहाँ भी चोरी चकारी हो जाती थी या किसी सिपाही का हथियार लुटे जाने की खबरें आती थी मगर अब ऐसा एक नवीनतम उदहारण सामने आया है जिसमे एक दरोगा पर ही कुछ छात्रों ने आग्नेय अस्त्रों से जान लेवा हमला कर दिया और दरोगा को अपनी ही जान बचाना मुश्किल हो गया|
मेरठ के थाना भावन पुर की हसन पुर चौकी इंचार्ज ऐ. राघव पर कुछ छात्रों ने गोलियां बरसा कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया|बताया जा रहा है कि दरोगा एक हॉस्टल में रहते हैं जहाँ छात्र भी रहते हैं कुछ छात्रों में आपस में झगड़ा हुआ जिसमे बीच बचाव करने गए दरोगा राघव पर एक छात्रों के एक गुट गोलियां बरसा कर भाग गया|दरोगा को तीन गोलिया लगी है|नजदीक के नर्सिंग होम में इनका इलाज़ कराया जा रहा है|अपराधी अभी पोलिस की पकड़ से दूर बताये जा रहे हैं|इसके अलावा इसी ठाणे में तैनात एक अन्य सिपाही पर भी भी बीते साल हमला हो चुका है|इससे पोलिस कि कार्यप्रणाली+कार्यक्षमता और अपराधियों में पोलिस के खौफ और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के अनुशासन पालन पर प्रश्न चिन्ह लगने शुरू हो गए हैं|