Ad

Tag: आयकर

मैकडानल्ड्स ने सुषमा स्वाराज के आरोप को नकारते हुए स्थानीय सामान की खरीद का दावा किया मगर आंकड़े नहीं दिए

फास्ट फूड श्रृंखला मैकडानल्ड्स ने विपक्ष की नेता श्रीमति सुषमा स्वराज के संसद में दिए गए ब्यान को खारिज करते हुए यह दावा किया है कि उसके उत्पादों में जिन भी सामग्रियों का इस्तेमाल होता है उनकी खरीद देश[भारत] में ही की जाती है।मैकडॉनल्ड्स इंडिया नॉर्थ ऐंड ईस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर विक्रम बक्शी ने एक बयान में कहा, ‘भारत में अपना कारोबार शुरू करने से पहले मैकडॉनल्ड्स ने सरकार से यह वादा किया था कि वह पूरा कच्चा माला स्थानीय लेवल पर ही खरीदेगी। हम विश्वास और गर्व के साथ कह सकते हैं कि हमारे उत्पादों में जिन भी चीज़ों का इस्तेमाल होता है, उनकी खरीद देश में की जाती है। इनमें फ्रेंच फ्राइज भी शामिल हैं लें इसके साथ ही यह भी जोड़ा गया है कि जब स्थानीय लेवल पर चीज़ें नहीं मिल पातीं, तभी उन्हें बाहर से मंगवाया जाता है| यह ब्यान श्रीमति सुषमा स्वराज द्वारा संसद में लगाए गए आरोप के तत्काल पश्चात आया है लेकिन कम्पनी ने इस विषय में कोई आंकडे नहीं जारी किये हैं|

मैकडानल्ड्स


इसके अलावा कल मंगलवार को टी वी चैनल आई बी एन ७ द्वारा आयोजित डिबेट में वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला ने यह आरोप भी लगाया था कि कंपनी ना केवल स्थानीय सामान की उपेक्षा कर रही है मगर बीते सालों में करोड़ों डालर्स कमा कर बिना आयकर दिए विदेश ले गई है|संभवत इसीलिए ऍफ़ डी आई का खुदरा व्यापार में निवेश का विरोध किया जा रहा है|
गौरतलब है कि श्रीमति सुषमा स्वराज ने संसद में ऍफ़ डी आई के लिए खुदरा व्यापर के दरवाजे खोले जाने का विरोध स्वरुप कहा था कि मैकडॉनल्ड्स आलू तक की खरीद विदेशों से कर रहा है।