Ad

Tag: इ ग इ एअरपोर्ट

पहाड़ों से बर्फानी हवाओं पर तैरती आ रही ठण्ड की ढिठाई श्मशान घाट और कब्रिस्तान के रजिस्टरों के पन्ने भरने में लगी है

पहाड़ों से बर्फानी हवाओं पर तैरती आ रही ठण्ड की ढिठाई कम होने के बजाय समूचे उत्तर भारत के श्मशान घाट और कब्रिस्तान के रजिस्टरों के पन्ने भरने में लगी है|ठण्ड से मरने वालों की संख्या थ्री डिजिट्स में पहुँच गई है |मेरठ में यद्यपि दोपहर के समय थोड़ी देर के लिए सूर्य देव ने कृपा करके कोहरे को चीर करअपनी किरणे बिखेरी मगर हवाओं में ठंडक के कारण सडकों पर कोई ख़ास रौनक नहीं दिखाई दी | बाहर अलाव का आभाव और घर के अन्दर गलाने वाली ठण्ड जारी रही|कमरे के अन्दर का तापमान इकाई के पार नहीं जा सका |दिल्ली में आज शुक्रवार की सुबह मौसम का सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. क्षेत्र में कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान शून्य के काफी करीब दर्ज़ किया गया है.| दिल्ली में इस मौसम का सबसे कम तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री कम और गुरुवार को 4. 4 डिग्री से भी कम है. वहीं, शहर में अधिकतम तापमान 15. 7 रहा. गौरतलब है कि मंगलवार को न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था |
कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही जिसके फलस्वरूप ट्रेन्स का आवागमन तो प्रभावित हुआ ही इसके साथ विमान उड़ान भी निरस्त की गई| इंदिरा गाँधी इंटर नॅशनल एयर पोर्ट [आई जी आई] पर हवा का सफ़र करने आये घंटो जमीन पर ठितुरते देखे जा सक्रते हैं