Ad

Tag: उद्वेलित किंगफिशर कर्मियों

विजय माल्या ने अदालत जाने को आतुर किंग फ़िशर एयर लाइन्स के कर्मचारियों के साथ संवाद बनाया

किंग फ़िशर एयर लाइन्स के विजय माल्या

किंगफिशर एयरलाइंस के कर्मचारियों द्वारा अदालत में जाने की धमकी के बाद क़र्ज़ में डूबी एयर लाइन्स के चेयरमेन विजय माल्या ने उड़ान को फिर से चालू करने का आश्वासन देते हुए कंपनी के रिवाइवल प्लान के बारे में स्टाफ को जानकारी दी है। श्री माल्या के मुताबिक 2013 के मध्य तक दोबारा ऑपरेशंस शुरू किया जा सकता है|। इसके लिए उन्होंने यूनाइटेड ब्रेवरेज से 650 करोड़ रुपये की सहायता का भरोसा भी दिलाया| ८ महीनों से वेतन न मिलने के कारण उद्वेलित किंगफिशर कर्मियों ने एयरलाइन को बंद कराने के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की धमकी दी है.
गौरतलब है कि कंपनी का उड़ान सम्बन्धी लायसेंस खत्म हो चुका है लेकिन नियमानुसार अभी भी दो साल के अंदर उड़ान लायसेंस रिन्यू हो सकता है। माल्या ने कर्मचारियों को बताया कि जल्द ही डीजीसीए को अतिरिक्त जानकारी और बकायेदारों की एनओसी दी जाएगी। उन्होंने दावा किया कि बैंकों का पूरा सहयोग मिल रहा है और लोन वसूली की खबर गलत है। कई निवेशकों से बातचीत जारी है और निवेश पाने का पूरा भरोसा है।
माल्या ने कर्मचारियों से मीडिया के साथ बातचीत में सतर्क रहने को कहा है. उन्होंने मीडिया पर कंपनी के खिलाफ ‘अनर्गल खबरें देने’ का आरोप लगाया है. किंगफिशर एयरलाइंस के
माल्या ने कर्मचारियों से कहा है, ‘हमने डीजीसीए को कंपनी फिर से शुरू करने के बारे में विस्तृत योजना दी है जो दो भागों में है. पहले हिस्से में सीमित संख्या में सात विमानों को परिचालन शुरू करने की योजना का जिक्र है जिसे चार महीने में बढ़ाकर 21 तक किया जाएगा. दूसरे भाग में विमानन कंपनी को पूरी तरह से परिचालन में लाने की योजना है. इसके तहत विमानों के परिचालन की संख्या बढ़ाकर 57 किया जाएगा.| किसी विदेशी निवेश की और कर्मचारियों का बकाया वेतन देने के बारे में कोई जिक्र नहीं हैं|.आसमान में ऊंची उड़ान के खिलाड़ी विजय माल्या के लिए मुश्किलें लगातार बढती जा रही है|पहले घाटा,फिर कर्मियों की हड़ताल उसके बाद ताला बंदी और उड़ान लायसेंस के निरस्तीकरण के बाद मुम्बई एयर पोर्ट से पार्किंग स्लाट तक छीन लिए गए |केंद्र सरकार की विदेशी निवेश की[ऍफ़ डी आई] नीति का भी कोई लाभ नहीं मिला और अब कर्मचारियों ने अथ माह के वेतन के लिए अदालत जाने की धमकी दी है|