Ad

Tag: एअर्थ क्वाके

मेरठ के भूकम्प ने शासन+ प्रशासनके सानिध्य में हो रहे प्राकृतिक दोहन के प्रति आगाह किया

[मेरठ ]मेरठ के भूकम्प ने शासन+ प्रशासनके सानिध्य में हो रहे प्राकृतिक दोहन के प्रति आगाह किया छेत्र की जनता के साथ ही अब लगता है प्रकृति भी अपनी उपेक्षा से परेशान हो गई है तभी सम्भवत शाम को आये भूकम्प का केंद्र मेरठ को ही माना जा रहा है इस भूकंप की तीव्रता 2.7 है बताई गई है |अनजाने डर से थापर नगर के भी लोग घरों से बाहर निकल आये |कुछ कमजोर मकानों को नुकसान हुआ है
भूकम्प का केंद्र बनने से अब यहां फाल्ट बन गया है अर्थार्त ऊर्जा ने यहां से बाहर आने का नया रास्ता तलाश लिया है |इस भूकम्प का डेप्थ बहुत जायदा नहीं था इसलिए कुछ कमजोर मकानो को नुकसान जरूर हुआ होगा | इस भूकम्प ने एक बार फिर यहां हो रहे प्राकृतिक दोहन से जनता को आगाह कर दिया है शासन और प्रशासन के सानिध्य में चल रहे वृक्ष कटान+जल दोहन+रेत खनन+कंक्रीट के जंगल के प्रति सोच पर पुनर्विचार जरूरी हो गया है