Ad

Tag: एयर पोर्ट स्लाट छीने

किंग फ़िशर एयर लाइन्स को मुम्बई एयर पोर्ट से बाहर किये जाने की खबरों से शेयर भी गिरा

Vijay Malya

किंग फ़िशर एयर लाइन्स से मुम्बई एयर पोर्ट के ६ पार्किंग स्लाट छीने जाने की खबर ने आज कमपनी के शेयर को भी झटका दे दिया है|बीते दिन १३.८३ पर बंद हुए कम्पनी के बी एस ई शेयर आज सुबह १३.०५ पर खुले लेकिन दोपहर तीन बजे इन में थोड़ा सा सुधर नज़र आया और साडे तेरह रुपये [[-२.३९%]तक उठ गया|लेकिन उसके बाद फिर से गिरावट देखी गई|३.०७ बजे १३.४१ रुपये पर आ गया|
गौरतलब है कि कल शाम से ही मुम्बई एयर पोर्ट पर कम्पनी को एलोटेड ११ स्लाट में से ६ स्लाट दूसरी कंपनी को दे ड़े जाने के समाचार आने शुरू हो गए थे जिसका असर आज कंपनी के शेयर्स पर भी पडा|