Ad

Tag: कांग्रेस को राजनितिक फायदा तो भाजपा को नुकसान

Afzal Guru hanged अफजाल गुरु को सुबह तिहाड़ में फांसी पर लटका कर दफनाया गया:कांग्रेस को राजनीतिक लाभ तो भाजपा को हानि


झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक कांग्रेसी चीयर लीडर

ओये झल्लेया देखा हसाडी कांग्रेस दा कमाल ओये बेशक बारह साल बाद ही सही भारतीय संसद पर १३ दिसंबर २००१ में हमला करने वाले अफजाल गुरु को आज सुबह तिहाड़ जेल में फांसी पर लटका कर वहीं दफना दिया गया| इससे यह साबित हो गया है कि हस सॉफ्ट स्टेट नहीं है और ना ही हमारी पार्टी वोट बैंक की राजनीति ही करती है|हमारे लिए हिन्दू और मुस्लमान सब बराबर हैं|भारतीय संसद और लोक तंत्र ही सर्वोच्च है|इस पर भी हामारी आलोचना हो रही है ये भाजपाई गला फाड़ फाड़ कर देर से लिया गया निर्णय बता रहे हैं|

झल्ला

हाँ भाई चतुर सुजाण जी १३ दिसंबर २००१ में मारे गए दिल्ली पुलिस के पांच कर्मी+ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक महिला कर्मचारी+ संसद के वाच एंड वार्ड स्टाफ के दो कर्मी+ एक माली और एक पत्रकार की आत्माओं को शांति जरूर मिली होगी| वैसे ये अफज़ल नाम का ही गुरु है | आतंकवाद के गुरु और गुरु घंटाल तो कहीं और बैठे ऐश कर रह हैं|
वैसे आप जी एक बात तो मानोगे कि कसाब के बाद अफज़ल को दी गई फांसी विलंबित न्याय है | चतुराई से आप जी ने अपने २०१४ के चुनावों में करप्शन के मुकाबिले आतंवादियों को फांसी का क्रेडिट लेने की तैय्यारी कर ली है परन्तु इसके साथ ही विपक्षी भाजपा से अब एक अहम राजनितिक मुद्दा भी छीन लिया है| इससे आपने क्या समझा था कि विपक्ष खुश होगा शाबाशी देगा क्यूं ?