Ad

Tag: गैस एजेंसी के मालिक के सर में गोली मारी

रसोई गैस एजेंसी मालिक पर जान लेवा हमला :४५ गैस एजेंसियों पर लटका ताला:Resentment Against न्यू L P G Policy

केंद्र सरकार की नई रसोई गई नीति से जहां निम्न मध्यवर्गीय उपभोक्ता उद्वेलित हो रहें है वहीं गैस वितरकों को भी इस आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है|

Resentment Against L P G Policy

से जहां निम्न मध्यवर्गीय उपभोक्ता उद्वेलित हो रहें है वहीं गैस वितरकों को भी इस आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है| मेरठ के कंकर खेडा में एक गैस एजेंसी मालिक को इसका खमियाजा भुगतना पडा |इसीके फलस्वरूप आज मेरठ जनपद के ४५ गैस एजेंसियों से गैस वितरित नहीं की गई|
कंकर खेडा स्थित मधु गैस एजेंसी के मालिक अमित भारद्वाज के सर में गोली मारी गई| यह दुस्साहिक हमला उनके आफिस में घुस कर किया गया| गंभीर घायल को पहले आनंद आस्पताल और फिर बाद में गुड गाँव के मेदान्ता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है|
रसोई गैस डिस्ट्रीब्युटर्स एसोशिएशन के महा मंत्री पवन सोनी और अध्यक्ष नमो जैन के न्रेत्त्व में गैस वितरकों ने डी एम् और डी आई जी से मुलाकात करके एजेंसियों के लिए सुरक्षा की मांग की|
एजेंसी संचालकों का कहना है कि जबसे गैस की नई नीति शुरू हुई है तभी से रोजाना उपभोक्ताओं से झड़प होने लग गई है| बताया जा रहा है कि जनपद में ८५००० कनेक्शन निरस्त कर दिए गए हैं और ४०% गैस कम दी गई है |ऐसे में झगड़े होने स्वाभाविक हैं| इसके साथ ही कुछ उपभोक्ताओं का यह आरोप भी है कि के वाई सी के नाम पर गैस की काला बाजारी भी जारी है|
इस नई गैस नीति के परिणाम तो आने वाले चुनावों में ही सामने आयेंगे लेकिन फिलहाल गैस वितरकों को इस नीति का पालन करने के लिए अपना खून भी बहाना पड़ रहा है|