Ad

Tag: मधु गैस एजेंसी

मधु गैस एजेंसी के मालिक को गोली मारने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

गैस एजेंसी के मालिक को गोली मारने के आरोप में दो आभियुक्तों को गिरफ्तार करके मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया गया|
पोलिस की प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि सोहन वीर सिंह पुत्र श्री चेत राम निवासी पोहल्ली थाना सरधना को खिर्वा चौराहा से और कुलदीप पंडित पुत्र बाल किशन निवासी नटेश पुरम थाना कंकर खेडा को राना अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है| इन दोनों ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया है जबकि कालू प्रधान पुत्र जगपाल सिंह निवासी श्रधापुरी अभी भी फरार है| इन अभियुक्तों से एक देशी रिवाल्वर और .३२ के चार कारतूस की बरामदगी दर्शाई गई है|
गौरतलब है कि कंकर खेडा स्थित मधु गैस एजेंसी के मालिक अमित मोहन भारद्वाज को गोली मारी गई थी इस अपराध के दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर मेरठ में गैस की एजेंसियां ३ दिनों तक बंद रखी गई थी
जिसके पश्चात डी आई जी/एस एस पी के. सत्यानारायण ने थाना कंकरखेडा और एस ओ जी की संयुक्त टीम का गठन किया था|जिसके फलस्वरूप परवेज खान और संजीव यादव द्वारा इन दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया|

रसोई गैस एजेंसी मालिक पर जान लेवा हमला :४५ गैस एजेंसियों पर लटका ताला:Resentment Against न्यू L P G Policy

केंद्र सरकार की नई रसोई गई नीति से जहां निम्न मध्यवर्गीय उपभोक्ता उद्वेलित हो रहें है वहीं गैस वितरकों को भी इस आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है|

Resentment Against L P G Policy

से जहां निम्न मध्यवर्गीय उपभोक्ता उद्वेलित हो रहें है वहीं गैस वितरकों को भी इस आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है| मेरठ के कंकर खेडा में एक गैस एजेंसी मालिक को इसका खमियाजा भुगतना पडा |इसीके फलस्वरूप आज मेरठ जनपद के ४५ गैस एजेंसियों से गैस वितरित नहीं की गई|
कंकर खेडा स्थित मधु गैस एजेंसी के मालिक अमित भारद्वाज के सर में गोली मारी गई| यह दुस्साहिक हमला उनके आफिस में घुस कर किया गया| गंभीर घायल को पहले आनंद आस्पताल और फिर बाद में गुड गाँव के मेदान्ता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है|
रसोई गैस डिस्ट्रीब्युटर्स एसोशिएशन के महा मंत्री पवन सोनी और अध्यक्ष नमो जैन के न्रेत्त्व में गैस वितरकों ने डी एम् और डी आई जी से मुलाकात करके एजेंसियों के लिए सुरक्षा की मांग की|
एजेंसी संचालकों का कहना है कि जबसे गैस की नई नीति शुरू हुई है तभी से रोजाना उपभोक्ताओं से झड़प होने लग गई है| बताया जा रहा है कि जनपद में ८५००० कनेक्शन निरस्त कर दिए गए हैं और ४०% गैस कम दी गई है |ऐसे में झगड़े होने स्वाभाविक हैं| इसके साथ ही कुछ उपभोक्ताओं का यह आरोप भी है कि के वाई सी के नाम पर गैस की काला बाजारी भी जारी है|
इस नई गैस नीति के परिणाम तो आने वाले चुनावों में ही सामने आयेंगे लेकिन फिलहाल गैस वितरकों को इस नीति का पालन करने के लिए अपना खून भी बहाना पड़ रहा है|