Ad

Tag: जमोस sablok

एयर इंडिया को भी सुप्रीम कोर्ट ने ६७००० करोड़ की डील में नोटिस दे ही दिया

झल्ले दी झल्लियाँ गल्लां

एक रालोद नेता

ओये झल्लेया ये क्या मज़ाक चल रहा है ?अभी हसाड़े छोटे चौधरी ने एविएशन मंत्रालय का कार्य भर सम्भाला ही है कि घोटालों के आरोपों की बाड़ ही आ गई है|एयर पोर्ट लीज का मामला अभी सर दर्द पैदा कर ही रहा था कि अब सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच टीम या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से एयर इंडिया के मामलों में आपराधिक जांच कराने की याचिका पर नोटिस जारी किया है। सेंटर फॉर पब्लिक इंट्रेस्ट लिटिगेशन की ओर से दायर याचिका पर केंद्र+ सी बी आई और सीवीसी के साथ हसाडी लडखडाती एयर इंडिया को भी नोटिस भेज दिया गया है|
इस अधिवक्ता प्रशांत भूषण को कोई काम धाम तो है नहीं अब 2004-08 के गड़े मुर्दे उखाड़ कर कह रहा है कि एन सी पी कोटे के तत्कालीन नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के कार्यकाल के दौरान बड़ा घोटाला हुआ है। विदेशी विमान विनिर्माताओं को फायदा पहुंचाने के लिए 67,000 करोड़ रुपये में 111 विमान खरीदे गए हैं| हजारों करोड़ रुपये में विमान पट्टे पर लिए गएहैं| विदेशी विमानन कंपनियों को डबल अधिकार दिए गए जबकि बदले में एयर इंडिया को झुनझुना भी नहीं दिया गया|और तो और इस दौरान निजी विमानन कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए फायदे वाले हवाईमार्गों पर एयर इंडिया की उड़ान को भी रोकने को कह दिया गया|
इस पर भी बस नहीं हुई | इतने गलत कदम उठाने के बाद मंत्रालय ने दो राष्ट्रीय विमानन कंपनियां एयर इंडिया + इंडियन एयरलाइंस का विलय कर दिया। इस विलय के कारण महज 100 करोड़ रुपये का मुनाफा कमा रही एयर इंडिया जिसके पास विमान खरीदने की क्षमता भी नहीं थी, घाटे में चली गई|अब इस सब के दोषी एन सी पी में हैं और सरकार के साथ हैं इसीलिए जब तक वोह सरकार के साथ हैं उनका बाल भी बांका नहीं होगा लेकिन हमारे चौधरी साहब को ख्वाह्मखाह भुगतना पड़ रहा है|
वैसे यार अरबों डॉलर के इस विमान खरीद सौदों के एवज में भारी रिश्वत भी तो जरूर मिली ही होगी?

jhallaa

अरे चौधरी आज कल तो लोग बाग़ कोयले की कालिख से नहीं डरते और आप हो की काजल के कालिख पर ही हाय तोबा मचा रहे हो|अब जब काजल की कोठरी में घुसे हो तो काजल की कालिख से क्यूं डरते हो ?फेस दी म्यूजिक |मेरी मानो तो आपके पीरियड में जो ये ड्रीम लाइनर की डील हो रही हैइसमें हर्जाने को वसूलने और घरेलू उड़ानों के लिए यूज किये जाने का भी आडिट अपने सामने ही करा लो वरना पांच या दस साल बाद कोई उठ खड़ा हुआ तो वोह ज़माना जयंत चौधरी [छोटे से छोटे] का होगा और को अगर जयंत को मंत्री बन्ना पडा तो उस बेचारे को ये सब भुगतना न पड़ जाए |

बिजली मेनेजर्स देखो दिन में भी स्ट्रीट लाईट्स जल रही हैं

सयानो के लिए कहा गया है कि जल बाड़े नाव में या घर में दाम बाड़े तो दोनों हाथों से उसे बाहर उलीचना चाहिए शायद इसी उपदेश का पालन करने के लिए प्रदेश का बिजली विभाग दिन में भी स्ट्रीट लैम्प्स जला कर रखता है | यूं पी पर अक्सर कोटे से अधिक बिजली लेने का आरोप लगाया जाता है और सोमवार की रात तीनो ट्रिप ग्रिडों के ट्रिप हो जाने के लिए भी यही दलील दी जा रही है यूं पी में उद्योगों की बिजली तीन दिन के बाद बुधवार को दोपहर दो बजे ही नसीब हुई लगातार तीन दिन बिजली कटौती से मात्र औद्योगिक इकाइयों को ही करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
ग्रिड फेल होने के बाद यूपी पावर कारपोरेशन ने पूरे प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों को बिजली देना बंद कर दिया। बुधवार को दोपहर बाद उन्हें थोड़ी सी राहत दी गई। मेरठ की औद्योगिक इकाइयों में केवल मोहकमपुर फीडर की बिजली सही हो पाई। उद्योगपुरम, परतापुर फीडर की बिजली आई, लेकिन पांच- पांच मिनट के अतंराल पर जाती रही।
इस सब के बावजूद दिन में लेम्प्स को जला कर रखना किसी भी द्रष्टि से दानिशमंदी नहीं कहा जा सकता |
फोटो में दिखाया गया लेम्प एक उदहारण मात्र है यह २६-०८-२०१२ मेरठ के पाश इलाके में बुद्धिजीवियों के बिजली विभाग से सटे इलाके में सारे दिन जलता पाया गया है