Ad

Tag: डॉ कुमार विश्वास

“आप”सत्ता रुड गुट ने असंतुष्टों की शर्तों को माथे तो लगाया मगर पतनाला योगेन्द्र और प्रशांत पर ही गिराया

[नई दिल्ली]आप के सत्ता रुड गट ने असंतुष्टों की पाँचों शर्तों को माथे तो लगाया मगर पतनाला योगेन्द्र और प्रशांत पर ही गिराया| पुराने इस्तीफे के आधार पर पार्टी ने योगेन्द्र यादव और प्रशांत भूषण का इस्तीफा स्वीकार करने की घोषणा कर दी गई है |
सत्ता रुड के वर्तमान पैरोकार डाक्टर कुमार विश्वास ने मीडिया को बताया कि अंसंतुष्ट से बात चीत के सारे रास्ते बंद हो गए हैं |इसके लिए उन्होंने ठीकरा असंतुष्ट गुट के सर ही फोड़ा |

डॉ कुमार विश्वास ने अब केरल की नर्सों से सम्बंधित पुराणी कविता के लिए माफ़ी मांगी

डॉ कुमार विश्वास ने केरल की नर्सों से सम्बंधित अपनी पुऱानी कविता के लिए भी माफ़ी मांग ली |आम आदमी पार्टी के इस स्टार प्रचारक नेता को उसकी पुरानी कविताओं के माध्यम से लगातार घेरने की कोशिशें हो रही है अभी हाल ही में अमेठी में मुहर्रम से सम्बंधित पुराणी कविता के लिए माफ़ी मांगने के बावजूद विरोध झेलना पड़ा तो अब केरल की नर्सों से सम्बंधित पुरानी कविता की एक लाइन को लेकर वहाँ के मुख्य मंत्री चांडी भी मैदान में आ गए हैं | कांग्रेस समर्थित महिला नेत्रियों ने इसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है जिसके फलस्वरूप आप पार्टी के एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ कुमार विश्वास को एक बार फिर माफ़ी मांगनी पडी है पार्टी के केरल यूनिट को लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि किसी की भावना को आहत करने का उनका कभी इरादा नही रहा|गौरतलब है कि कुमार काव्य मंच के सशक्त हस्ताक्षर हैं लेकिन जब से उन्होंने अमेठी से राहुल गांधी के विरुद्ध इलेक्शन लड़ने की घोषणा की है तभी से उनकी पुरानी कविताओं को लेकर हमले तेज हो गए हैं