Ad

Tag: नवरात्र महोत्सव

सिद्धियों को साधो, भीतर के रावण को मोक्ष प्रदान करो

(नई दिल्ली)सिद्धियों को साधो, भीतर के रावण को मोक्ष प्रदान करो शायद त्यौहार का भी यही संदेश है
#नौंवाँनवरात्र
देवी #सिद्धिदात्री के चरणों मे नमन
माता राणी भक्तों की कामना पूर्णता का वरदान प्रदान करें
#नवमी पूजने वाले साधकों को #कंजक
पूजन की बधाई
आज नवरात्र पूर्ण तो
#विजयदशमी की तैयारी शुरू
नवरात्रों में प्राप्त
#सिद्धियों को साध कर साधकों को अपने भीतर के
#रावण के संहार का संकल्प मानवता और देश हित मे अति आवश्यक है
शायद यही त्योहारों में निहित ब्रह्म सन्देश भी है

चैत्र शुक्ल नवरात्र की आज से विधिवत शुरुआत:व्रत ,पूजन के साथ यज्ञ भी हुए

चैत्र शुक्ल नवरात्र की आज से विधिवत शुरुआत:व्रत ,पूजन के साथ यज्ञ भी हुए

चैत्र शुक्ल नवरात्र की आज से विधिवत शुरुआत

चैत्र शुक्ल नवरात्र की आज से विधिवत शुरुआत

आज से चैत्र शुक्ल नवरात्र और नव संवत्सर का शुभारम्भ हो गया है|विक्रमी संवत २०७० देश भर में श्रधालुओं द्वारा माँ दुर्गे के स्वरूपों का पूजन भी प्रारम्भ कर दिया गया है|माँ के पहले स्वरुप शैलपुत्री का श्रद्धाभाव से पूजन करके व्रत रखा गया |माँ के ९ स्वरूपों की मान्यता है|शैल पुत्री+ब्रह्मचारिणी +चन्द्र घंटा +कुष्मांडा+स्कन्द माता+कात्यानी +काल रात्री +महा गौरी और नव दुर्गा|नव दुर्गा के पूजन से समारोह की विदाई की जाती है |
मेरठ में भी आज प्रात एतिहासिक बिल्वेशवर नाथ मंदिर+ओघड नाथ मंदिर[काली पलटन] +काली माई मंदिर+ मनसा देवी मंदिर के अलावा में जीम खाना[५०१ कुण्डीय यज्ञ ] मैदान में भी सामूहिक रूप से विधिवत माता का पूजन और कुण्डीय यज्ञ हुए |घरों में भी श्रधालुओं ने व्रत धारण करके पूजन किया |
फोटो कोलाज
[१]और [२] मनसा देवी मंदिर
[३] काली पलटन
[४] बिल्वेशावर नाथ मंदिर
[५] जीम खाना
[७] काली माता मंदिर
[[६] घर में भक्त

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने नवरात्र महोत्सव मनाया

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में आज नवरात्र महोत्सव मनाया गया इस अवसर पर किंडर गार्डन के नन्हे मुन्नों ने माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों को भव्यता से प्रस्तुत किया|इस अवसर पर भजन भी गाये गए[१]मै तो आरती उतारूं रे [२]सबसे बड़ा है तेरा नाम
इन भजनों की तर्ज़ पर अफ्फाम+किन्जा+आरुष+लक्ष्य+जतिन+करण+सौम्या+तनिष्क +मान्या+विष्णु++अरीशा+जैनब+सिदरा+विनिश+मन कृष्ण+आदित्य और सुफियान आदि ने न्रत्य किया|

गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल में नन्हे मुन्नों ने नवरात्र महोत्सव मनाया

प्रिंसिपल कपिल सूद ने सभी को बधाई दी |पारुल+रूचि कपूर और आँचल जैन ने संचालन किया|