Ad

Tag: मेदंता हॉस्पिटल

रैम्प पर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली मॉडल शामला एयरपोर्ट पर भूखी-प्यासी बदहवास पड़ी हैं

Shrilankan Model Shamala

लाइट्स की चकाचौंध और दर्शकों की तालियों के बीच रैम्प पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई मॉडल 25 वर्षीय शामला इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर पिछले दो दिनों से भूखी-प्यासी बदहवास स्थिति में पड़ी हुई हैं वह किसी से बात तक नही कर रही है| सूत्रों के मुताबिक, मॉडल ने दो बार रेलिंग से छलांग लगाने की कोशिश भी की, मगर उसे बचा लिया गया।
शामला श्रीलंका की जानी-मानी मॉडल बताई जा रही हैं तथा विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शामला के साथ कोई बड़ी अनहोनी घटी है। इस कारण वह सदमे में है। बताया जा रहा है कि श्रीलंकाई मॉडल 17 नवंबर को मॉडलिंग एसाइनमेंट पर भारत हुई थी। 5 दिसम्बर को वह मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद वह टर्मिनल 3 के डिपार्चर एरिया में पहुंचकर इधर-उधर घूमती रही। लगातार घूमने के कारण सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो वह अजीबो गरीब व्‍यवहार करने लगी।इस पर उसे गुडगाँव के मेंदाता अस्पताल भेजा गया। डाक्टरों ने उसे स्वस्थ बताकर जान छुडा ली |इसके बाद मॉडल को सामान्य होने के लिए डिपार्चर एरिया में ही बिठा दिया गया। पांच दिसंबर से अब तक वह उसी सोफे पर बैठी हुई है। खबर लिखे जाने तक मॉडल को श्रीलंका नहीं भेजा जा सका है।

अन्ना बाबू राव हजारे का मेडिकल ट्रीटमेंट जारी , स्वास्थ्य पहले से बेहतर:आन्दोलन घोषित समय पर होंगें

अन्ना बाबू राव हजारे का मेडिकल ट्रीटमेंट जारी ,

शुक्रवार को गुडग़ांव के मेदान्ता अस्पताल में भर्ती समाज सेवी इंडिया अगेंस्ट करप्शन के ७५ वर्षीय अन्‍ना बाबू राव हजारे की स्थिति पहले से बेहतर बताई जा रही है| उन्होंने स्वयम अपने समर्थकों से कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं है । वो अब स्वस्थ हैं और अब काम करने का समय हैं । अन्ना ने अपने समर्थकों के लिए संदेश दिया है कि किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है । अन्ना ने बताया कि 12 दिसम्बर से काशी विश्व विद्या पीठ जा रहे हैं और 2013 में जनवरी से देशभर में भ्रमण करेंगे क्योंकि देश को जगाना है । अन्ना ने एक बार फिर हुंकार भर ली है ।
अन्ना की देखरेख कर रहे डॉक्टर नरेश त्रेहान का कहना है कि अन्ना हजारे जल्द ही ठीक हो जाएंगे । अभी उनके कुछ टेस्ट बाकी हो जो आज कल में हो जाएंगे । उसके बाद आने वाले दो दिनों के अंदर अन्ना हजारे को छुट्टी दे दी जाएगी । गौरतलब है कि आज तक अजेंडा में अपने प्रिय शिष्य अरविन्द केजरीवाल के विरुद्ध ब्यान देने के बाद से अन्ना कि तबियत बिगडनी शुरू हो गई | अन्ना हजारे को कल चक्कर आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था पहले इमरजेंसी और बाद में आई सी यू में शिफ्ट किये गए अन्ना हजारे को अभी भी आईसीयू में भर्ती रखा गया है । डॉक्टरो के मुताबिक अन्ना हजारे पहले से बेहतर हैं ।