Ad

Tag: इंदिरा गाँधी इंटर्नेशनल एयर पोर्ट

रैम्प पर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली मॉडल शामला एयरपोर्ट पर भूखी-प्यासी बदहवास पड़ी हैं

Shrilankan Model Shamala

लाइट्स की चकाचौंध और दर्शकों की तालियों के बीच रैम्प पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली श्रीलंकाई मॉडल 25 वर्षीय शामला इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर पिछले दो दिनों से भूखी-प्यासी बदहवास स्थिति में पड़ी हुई हैं वह किसी से बात तक नही कर रही है| सूत्रों के मुताबिक, मॉडल ने दो बार रेलिंग से छलांग लगाने की कोशिश भी की, मगर उसे बचा लिया गया।
शामला श्रीलंका की जानी-मानी मॉडल बताई जा रही हैं तथा विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। संभावना व्यक्त की जा रही है कि शामला के साथ कोई बड़ी अनहोनी घटी है। इस कारण वह सदमे में है। बताया जा रहा है कि श्रीलंकाई मॉडल 17 नवंबर को मॉडलिंग एसाइनमेंट पर भारत हुई थी। 5 दिसम्बर को वह मुंबई से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची। इसके बाद वह टर्मिनल 3 के डिपार्चर एरिया में पहुंचकर इधर-उधर घूमती रही। लगातार घूमने के कारण सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो वह अजीबो गरीब व्‍यवहार करने लगी।इस पर उसे गुडगाँव के मेंदाता अस्पताल भेजा गया। डाक्टरों ने उसे स्वस्थ बताकर जान छुडा ली |इसके बाद मॉडल को सामान्य होने के लिए डिपार्चर एरिया में ही बिठा दिया गया। पांच दिसंबर से अब तक वह उसी सोफे पर बैठी हुई है। खबर लिखे जाने तक मॉडल को श्रीलंका नहीं भेजा जा सका है।

इंदिरा गांधी इंटरनॅशनल एयर पोर्ट पर चार प्लेन आपस में टकराने से बचे

विश्व में सबसे महंगे इंदिरा गाँधी इंटर्नेशनल एयर पोर्ट पर सोमवार को चार प्लेन आपस में टकराने से बचे| अंतिम समय पर एयर ट्राफिक कंट्रोल द्वारा अलर्ट जारी करने से यह बचाव सम्भव हुआ| डी जी सी ऐ ने इसे मामूली घटना बताते हुए इन्क्वायरी सेट अप करने से अपना पल्ला झाड लिया है|

इंदिरा गांधी इंटरनॅशनल एयर पोर्ट


बताया जा रहा है की एक छोटे प्लेन[ऐ आर एयर वेज ] के पायलेट द्वारा सांय सात बजे ऐ टी सी की सूचना नहीं पड़ पाने के कारण यह हुआ| इस समय जेट एयर वेज के दो प्लेन भी उसी दिशा में आने लगे| इस पर एक प्लेन को उड़ने से रोका गया जबकि दुसरे को वहां से हटाया गया|